ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस ने दो लूटकांडों का किया खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार - गोड्डा न्यूज

गोड्डा पुलिस ने दो लूटकांडों का खुलासा किया है. दोनों कांडों में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Godda police arrested nine accused). साथ ही उनके पास से हथियार, लूटे गए बाइक और लूट की रकम भी बरामद किए गए हैं.

Godda police arrested nine accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:27 PM IST

गोड्डा: जिला के सुंदरपहाड़ी लूट कांड का खुलासा गोड्डा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर लिया (Godda police disclosed loot cases). कांड के सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. इनके पास से दो पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, बाइक, मोबाइल के साथ लूटे गए नकद के 39500 रुपये भी बरामद किए गए हैं. घटना की कड़ी एक पिक अप वैन के चालक पवन मिर्धा से पूछताछ के दौरान जुड़ी और फिर वरदात में शामिल सभी आरोपी एक-एक कर पुलिस के हत्थे चढ़ते गए.

ये भी पढ़ें: Snatching in Ranchi: रांची में महिला से 5 लाख की छिनतई

गिरफ्तार आरोपियों में गोड्डा के रौतारा चौक का कुंदन पंडित, और सरौनी बाजार का शंकर साह, रूपम मंडल, राहुल साह व पवन मंडल शामिल है. गिरफ्तार कुंदन पंडित और रूपम मंडल का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इनके विरुद्ध कई थानों में मामले पहले से दर्ज हैं. मालूम हो गोड्डा में पिछले कुछ दिनों में लूट-पाट की घटना में इजाफा हुआ है. ऐसे में नए साल में गोड्डा पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ाई है.

गोड्डा पुलिस ने एक दिन पहले ही मेहरमा थाना क्षेत्र दिग्घी झखरा पुल के पास निजी फाइनेंस कर्मी के कॉलेक्टिंग एजेंट से लूट के वारदात में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल लूटेरा गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस तरह गोड्डा पुलिस नए साल में दो बड़े लूटेरा गिरोह का उद्भेदन करते हुए कुल 9 लोगों को दबोचा है (Godda police arrested nine accused), जो इस नए साल गोड्डा पुलिस एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र में पिछले दिन हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अपराधियो को गिरफ्तार करने के साथ लूटे गए बाइक भी बरामद किए. मालूम हो कि 28 दिसंबर 2022 को मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्घी पुल के निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की वारदात हुई थी, जिसमें अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बाइक लूट ली साथ ही उसके पास से 30 हजार नकद भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और लुटेरों के मंसूबे सफल नहीं हो पाए. गिरफ्तार अपराधियों ने कबुल किया कि वे लोग नए साल की पार्टी के लिए लूट पाट कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि फाइनेंस कंपनी के एजेंट सबसे सॉफ्ट टारगेट होते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि इनके पास कुछ न कुछ कलेक्ट किये हुए राशि अवश्य मिल जाएंगे.

गोड्डा: जिला के सुंदरपहाड़ी लूट कांड का खुलासा गोड्डा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर लिया (Godda police disclosed loot cases). कांड के सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. इनके पास से दो पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, बाइक, मोबाइल के साथ लूटे गए नकद के 39500 रुपये भी बरामद किए गए हैं. घटना की कड़ी एक पिक अप वैन के चालक पवन मिर्धा से पूछताछ के दौरान जुड़ी और फिर वरदात में शामिल सभी आरोपी एक-एक कर पुलिस के हत्थे चढ़ते गए.

ये भी पढ़ें: Snatching in Ranchi: रांची में महिला से 5 लाख की छिनतई

गिरफ्तार आरोपियों में गोड्डा के रौतारा चौक का कुंदन पंडित, और सरौनी बाजार का शंकर साह, रूपम मंडल, राहुल साह व पवन मंडल शामिल है. गिरफ्तार कुंदन पंडित और रूपम मंडल का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इनके विरुद्ध कई थानों में मामले पहले से दर्ज हैं. मालूम हो गोड्डा में पिछले कुछ दिनों में लूट-पाट की घटना में इजाफा हुआ है. ऐसे में नए साल में गोड्डा पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ाई है.

गोड्डा पुलिस ने एक दिन पहले ही मेहरमा थाना क्षेत्र दिग्घी झखरा पुल के पास निजी फाइनेंस कर्मी के कॉलेक्टिंग एजेंट से लूट के वारदात में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल लूटेरा गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस तरह गोड्डा पुलिस नए साल में दो बड़े लूटेरा गिरोह का उद्भेदन करते हुए कुल 9 लोगों को दबोचा है (Godda police arrested nine accused), जो इस नए साल गोड्डा पुलिस एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र में पिछले दिन हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अपराधियो को गिरफ्तार करने के साथ लूटे गए बाइक भी बरामद किए. मालूम हो कि 28 दिसंबर 2022 को मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्घी पुल के निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की वारदात हुई थी, जिसमें अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बाइक लूट ली साथ ही उसके पास से 30 हजार नकद भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और लुटेरों के मंसूबे सफल नहीं हो पाए. गिरफ्तार अपराधियों ने कबुल किया कि वे लोग नए साल की पार्टी के लिए लूट पाट कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि फाइनेंस कंपनी के एजेंट सबसे सॉफ्ट टारगेट होते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि इनके पास कुछ न कुछ कलेक्ट किये हुए राशि अवश्य मिल जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.