गोड्डाः आगामी 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी का देवघर दौरा प्रस्तावित है. यहां प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट और एम्स उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया के साथ जानकारी साझा की.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे को लेकर दुमका में बीजेपी की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए गए कई निर्देश
पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री संथाल परगना में (PM Narendra Modi visit to Jharkhand) किसी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट और एम्स उद्घाटन (Deoghar Airport and AIIMS inaugurated) करेंगे. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक राजधानी देवघर पीएम का आना उनका धर्म के प्रति आस्था का प्रमाण. प्रधानमंत्री का सांस्कृतिक नगरी बाबाधाम आ रहे हैं जो आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. साथ ही विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग उन्हें हवा हवाई नेता कहते थे, उनका बहुत बहुत धन्यवाद है कि मैंने देवघर में हवाई अड्डा ही ला दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि गोड्डा सहित संथाल के सभी जिलो में लोगो को सीधे उनके घर मे गैस सप्लाई होगा, जिससे गृहणियों को फायदा होगा. देवघर में इस योजना का शिलान्यास हो चुका है. वहीं गोड्डा रेलवे पर कोचिंग यार्ड, गोड्डा से महगामा फोर लेन सड़क के साथ ही हवाई के इमरजेंसी लैंडिंग के लिए चौड़ी सड़क के निर्माण की योजना है. साथ ही गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन को जल्द शुरू करने की बात उन्होंने कही है. उन्होंने के गोड्डा की गोड्डा लोक सभा मे एक लाख करोड़ की योजना चल रही अथवा पाइप लाइन में है. इससे ज्यादा भला क्या और मांगा जाए. ये सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन. इसीलिए उनका धन्यवाद करने क्षेत्र की जनता जाए.