ETV Bharat / state

गोड्डा की बेटी माधवी अयोध्या में बिखेरेंगी सुर लहरी, 19 जनवरी को देंगी भजन की प्रस्तुति - अयोध्या राम मंदिर

Madhavi will perform in Ayodhya. गोड्डा की माधवी मधुकर अयोध्या में अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगी. वो 19 जनवरी को राम मंदिर में भजन की प्रस्तुति देंगी.

Godda Madhavi will perform in Ayodhya
Godda Madhavi will perform in Ayodhya
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 10:02 AM IST

गोड्डाः देश भर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. लोग अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस मौके पर अयोध्या में विशेष उत्सव चल रहा है. लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. गोड्डा की बेटी माधवी मधुकर को भी आमंत्रण मिला है. उन्हें अयोध्या में रामलला मंदिर में भजन प्रस्तुति के लिए निमंत्रित किया गया है. वो अपनी प्रस्तुति 19 जनवरी को देंगी.

बता दें कि माधवी मधुकर झा मूल रुप से गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव की रहने वाली हैं. वो गोड्डा स्थित शास्त्रीनगर के सुभाषचंद्र झा की पुत्र वधु हैं. माधवी अपने इंजीनियर पति के साथ नोएडा में रह रही थी मगर लॉकडाउन के दौरान गोड्डा आ गयी. इसी दौरान अपनी गायिकी की अभिरुचि को पुख्ता किया. उनकी शिक्षा दीक्षा भगालपुर में हुई है. उन्होंने क्लासिकल संगीत विधा कौशलेंद्र पाठक से प्राप्त की. संगीत में माधवी की रुचि बचपन से ही रही है. उन्होंने 2019 में संस्कृत में मधुरम बैंड की स्थापना की जिनकी प्रस्तुति रामजन्म भूमि मंदिर स्थापना कार्यक्रम में होनी है. वे अंगिका, मैथिली में भी गाती हैं, जो उनकी मातृभाषा है.

19 जनवरी को राम मंदिर में माधवी भजन प्रस्तुत करेंगी इस दौरान लंका विजय को लेकर भगवान श्री राम की शिव स्तुति के साथ ही रामाष्टकम, शिवष्टकम के साथ ही रामचरितमानस के अयोध्या कांड की चौपाई का पाठ करेंगी. साथ ही कुछ भजन की भी प्रस्तुति की जाएगी. माधवी के अनुसार उन्हें चित्रकूट में शुरुआत में जगतगुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिला. इससे उन्हें प्रसिद्धि मिली. फिर लगातार कई जगहों पर अपनी प्रस्तुति दी और फिर उनकी गायकी को एक मुकाम हासिल हुआ. ये अवसर उनके लिए एक बेहतर अनुभूति है और कहा कि उन्हें आमंत्रण मिला है ये उनके लिए सौभाग्य की बात है.
19 जनवरी को ही माधवी के अलावा कमलेश उपाध्याय का दिव्यांग नृत्य और मनोज मुंतशिर शुक्ल की प्रस्तुति होनी है.

ये भी पढ़ेंः

गोड्डाः देश भर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. लोग अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस मौके पर अयोध्या में विशेष उत्सव चल रहा है. लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. गोड्डा की बेटी माधवी मधुकर को भी आमंत्रण मिला है. उन्हें अयोध्या में रामलला मंदिर में भजन प्रस्तुति के लिए निमंत्रित किया गया है. वो अपनी प्रस्तुति 19 जनवरी को देंगी.

बता दें कि माधवी मधुकर झा मूल रुप से गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव की रहने वाली हैं. वो गोड्डा स्थित शास्त्रीनगर के सुभाषचंद्र झा की पुत्र वधु हैं. माधवी अपने इंजीनियर पति के साथ नोएडा में रह रही थी मगर लॉकडाउन के दौरान गोड्डा आ गयी. इसी दौरान अपनी गायिकी की अभिरुचि को पुख्ता किया. उनकी शिक्षा दीक्षा भगालपुर में हुई है. उन्होंने क्लासिकल संगीत विधा कौशलेंद्र पाठक से प्राप्त की. संगीत में माधवी की रुचि बचपन से ही रही है. उन्होंने 2019 में संस्कृत में मधुरम बैंड की स्थापना की जिनकी प्रस्तुति रामजन्म भूमि मंदिर स्थापना कार्यक्रम में होनी है. वे अंगिका, मैथिली में भी गाती हैं, जो उनकी मातृभाषा है.

19 जनवरी को राम मंदिर में माधवी भजन प्रस्तुत करेंगी इस दौरान लंका विजय को लेकर भगवान श्री राम की शिव स्तुति के साथ ही रामाष्टकम, शिवष्टकम के साथ ही रामचरितमानस के अयोध्या कांड की चौपाई का पाठ करेंगी. साथ ही कुछ भजन की भी प्रस्तुति की जाएगी. माधवी के अनुसार उन्हें चित्रकूट में शुरुआत में जगतगुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिला. इससे उन्हें प्रसिद्धि मिली. फिर लगातार कई जगहों पर अपनी प्रस्तुति दी और फिर उनकी गायकी को एक मुकाम हासिल हुआ. ये अवसर उनके लिए एक बेहतर अनुभूति है और कहा कि उन्हें आमंत्रण मिला है ये उनके लिए सौभाग्य की बात है.
19 जनवरी को ही माधवी के अलावा कमलेश उपाध्याय का दिव्यांग नृत्य और मनोज मुंतशिर शुक्ल की प्रस्तुति होनी है.

ये भी पढ़ेंः

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हुई रांची, जानिए क्या है तैयारी

अयोध्या 1990-92 की कहानी: लल्लू तिवारी ने फहराया था पहला झंडा, 3 साल अज्ञातवास और 17 साल के मुकदमें का सफर

जमशेदपुर में कुम्हार बना रहे राम नाम का दीया, लोगों में बढ़ी डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.