ETV Bharat / state

38 साल का हुआ गोड्डा जिला, लोगों ने कहा- हमने खूब तरक्की की, अभी और आगे जाना है - Godda district was born on 25 May 1983

गोड्डा जिले ने 38 साल पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन 1983 में संयुक्त बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. जगरनाथ मिश्र ने गोड्डा के लोगों को ये तोहफा दिया था.

Godda district turned 38 years old
गोड्डा जिला
author img

By

Published : May 25, 2021, 6:40 PM IST

Updated : May 25, 2021, 7:00 PM IST

गोड्डाः ये गोड्डा है मेरी जान, यहां की चाल-ढाल और अंदाज थोड़ा जुदा है. संथाल में होते हुए भी यहां की आब-ओ-हवा में ठेठ बिहारी अंदाज देखा जा सकता है. यही कारण है कि संथाल परगना का ये एक मात्र लोकसभा सीट ऐसी है, जो जनरल है. शेष दो संथाल प्रमंडल में आने वाले लोकसभा क्षेत्र दुमका और राजमहल की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इतना ही नहीं वर्तमान में यहां के सांसद भी बिहार के भागलपुर जिले के निवासी भी हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATES: झारखंड में 'यास' तूफान की दस्तक, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश

आज ही दिन बना था गोड्डा जिला

आज का दिन गोड्डा के लिए खास है. आज गोड्डा का बर्थ-डे है. 25 मई 1983 को गोड्डा जिला का जन्म हुआ. तत्कालीन मुख्यमंत्री जरनाथ मिश्र ने गोड्डा के लोगों को अलग जिला बना कर एक सौगात दी. जिसे दुमका जिला से अलग कर बनाया गया. इस लिहाज से गोड्डा जिले ने 38 साल पूरे कर लिए हैं. गोड्डावासी जो खुद को गंवई अंदाज में गोडेसियन कहलाने में फक्र महसूस करते हैं. 38 साल में गोड्डा ने कई ऊंचाइयों को छुआ है. काफी कुछ अब करना शेष रह गया है.

godda-district-turned-38-years-old
गोड्डा बस स्टैंड

गोड्डा में है एशिया की सबसे बड़ी ओपन कास्ट माइंस

आज गोड्डा को अपना कलेक्टोरिएट से लेकर सदर अस्पताल है. बड़े-बड़े मॉल शो-रूम शहर वाली फीलिंग्स देती है. जिले में गोड्डा के अलावा महगामा नया अनुमंडल बन गया है. जहां एशिया की सबसे बड़ी ओपन कास्ट माइंस की ECL राजमहल परियोजना है. अडानी पावर प्लांट और जिंदल कम्पनी ने गोड्डा में पांव टिकाए हुए है.

पलायन का दर्द झेल रहा गोड्डा

आज भी पलायन गोड्डा के लिए श्राप जैसा है. देश हर राज्यों में यहां के लोग रोजी-रोटी की तलाश में आते देखे जा सकते हैं. पिछले लॉकडाउन में तो वापसी करने वालों की संख्या 50 हजार तक पहुंच गयी थी. जहां रोजगार की संभावनाएं हैं, उस ओर समुचित ध्यान नहीं दिया जाना, एक बड़ी समस्या है. मसलन कृषि को सशक्त बनाने की जरूरत है, जहां कुछ समय के लिए रोजगार होते हैं, पर इसे बेहतर प्रबंधन और कृषि आधारित उद्योग लगाकर रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं.

godda-district-turned-38-years-old
गोड्डा शहर

आदिवासी और कृषि बहुल इलाका है गोड्डा

गोड्डा जिले के दो प्रखंड सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर आदिवासी बहुल वाला इलाका है. जहां अब-भी जिंदगी प्रकृति के सहारे पहाड़ों और जंगलों बीच रहती है. उन तक सुविधाओं का बहुत छोटा हिस्सा ही पहुंच पाया है. गोड्डा, पोड़ैयाहाट, पथरगामा, महगामा, बसंतराय, मेहरमा और ठाकुरगंगटी की जीवन शैली बिहार की सीमा को छूती है. यहां आज भी मुख्य रूप से खेती धान की खेती होती है. खाने को लेकर यहां कहावत है 'भात मिल गया, तो दिन कट गया'. इसके अलावा कुछ खास घरों चावल को पीस कर बगिया बनाया जाता है. यहां पिट्ठा या फिर लिट्टी चोखा भी बहुत से चाव से खाया जाता है.

godda-district-turned-38-years-old
गोड्डा का बाजार

इसे भी पढ़ें- टीकाकरण जागरूकता को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने निकाली साइकिल यात्रा, लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील

लोगों को गोड्डा में ही रोजगार की उम्मीद

गोड्डा का क्षेत्रफल 2110 वर्ग किमी है. यहां की आबादी 13 लाख से ज्यादा है, लेकिन जिले में रोजगार की कमी है जिसके कारण लोग बिहार, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, केरल या कर्नाटक पलायन कर जाते हैं.

गोड्डाः ये गोड्डा है मेरी जान, यहां की चाल-ढाल और अंदाज थोड़ा जुदा है. संथाल में होते हुए भी यहां की आब-ओ-हवा में ठेठ बिहारी अंदाज देखा जा सकता है. यही कारण है कि संथाल परगना का ये एक मात्र लोकसभा सीट ऐसी है, जो जनरल है. शेष दो संथाल प्रमंडल में आने वाले लोकसभा क्षेत्र दुमका और राजमहल की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इतना ही नहीं वर्तमान में यहां के सांसद भी बिहार के भागलपुर जिले के निवासी भी हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATES: झारखंड में 'यास' तूफान की दस्तक, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश

आज ही दिन बना था गोड्डा जिला

आज का दिन गोड्डा के लिए खास है. आज गोड्डा का बर्थ-डे है. 25 मई 1983 को गोड्डा जिला का जन्म हुआ. तत्कालीन मुख्यमंत्री जरनाथ मिश्र ने गोड्डा के लोगों को अलग जिला बना कर एक सौगात दी. जिसे दुमका जिला से अलग कर बनाया गया. इस लिहाज से गोड्डा जिले ने 38 साल पूरे कर लिए हैं. गोड्डावासी जो खुद को गंवई अंदाज में गोडेसियन कहलाने में फक्र महसूस करते हैं. 38 साल में गोड्डा ने कई ऊंचाइयों को छुआ है. काफी कुछ अब करना शेष रह गया है.

godda-district-turned-38-years-old
गोड्डा बस स्टैंड

गोड्डा में है एशिया की सबसे बड़ी ओपन कास्ट माइंस

आज गोड्डा को अपना कलेक्टोरिएट से लेकर सदर अस्पताल है. बड़े-बड़े मॉल शो-रूम शहर वाली फीलिंग्स देती है. जिले में गोड्डा के अलावा महगामा नया अनुमंडल बन गया है. जहां एशिया की सबसे बड़ी ओपन कास्ट माइंस की ECL राजमहल परियोजना है. अडानी पावर प्लांट और जिंदल कम्पनी ने गोड्डा में पांव टिकाए हुए है.

पलायन का दर्द झेल रहा गोड्डा

आज भी पलायन गोड्डा के लिए श्राप जैसा है. देश हर राज्यों में यहां के लोग रोजी-रोटी की तलाश में आते देखे जा सकते हैं. पिछले लॉकडाउन में तो वापसी करने वालों की संख्या 50 हजार तक पहुंच गयी थी. जहां रोजगार की संभावनाएं हैं, उस ओर समुचित ध्यान नहीं दिया जाना, एक बड़ी समस्या है. मसलन कृषि को सशक्त बनाने की जरूरत है, जहां कुछ समय के लिए रोजगार होते हैं, पर इसे बेहतर प्रबंधन और कृषि आधारित उद्योग लगाकर रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं.

godda-district-turned-38-years-old
गोड्डा शहर

आदिवासी और कृषि बहुल इलाका है गोड्डा

गोड्डा जिले के दो प्रखंड सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर आदिवासी बहुल वाला इलाका है. जहां अब-भी जिंदगी प्रकृति के सहारे पहाड़ों और जंगलों बीच रहती है. उन तक सुविधाओं का बहुत छोटा हिस्सा ही पहुंच पाया है. गोड्डा, पोड़ैयाहाट, पथरगामा, महगामा, बसंतराय, मेहरमा और ठाकुरगंगटी की जीवन शैली बिहार की सीमा को छूती है. यहां आज भी मुख्य रूप से खेती धान की खेती होती है. खाने को लेकर यहां कहावत है 'भात मिल गया, तो दिन कट गया'. इसके अलावा कुछ खास घरों चावल को पीस कर बगिया बनाया जाता है. यहां पिट्ठा या फिर लिट्टी चोखा भी बहुत से चाव से खाया जाता है.

godda-district-turned-38-years-old
गोड्डा का बाजार

इसे भी पढ़ें- टीकाकरण जागरूकता को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने निकाली साइकिल यात्रा, लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील

लोगों को गोड्डा में ही रोजगार की उम्मीद

गोड्डा का क्षेत्रफल 2110 वर्ग किमी है. यहां की आबादी 13 लाख से ज्यादा है, लेकिन जिले में रोजगार की कमी है जिसके कारण लोग बिहार, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, केरल या कर्नाटक पलायन कर जाते हैं.

Last Updated : May 25, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.