गोड्डा: रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के लिए पूर्व रेलवे के जीएम एपी द्विवेदी और मालदा डिवीजन के डीआरएम गोड्डा पहुंचे. जहां उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत महज तीन साल के अंदर दोबारा कायाकल्प हो रहे स्टेशन के कार्यों का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में स्वचालित निरीक्षण यान परख का जीएम ने किया उद्घाटन, स्टेशन के कायाकल्प का दिया भरोसा
उन्होंने कहा कि भले ही आजादी के सात दशक बाद गोड्डा को रेल सुविधा मिली, लेकिन एक साल में गोड्डा को रिकॉर्ड 10 ट्रेन मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही गोड्डा स्टेशन का कायाकल्प होगा और ये रेल हब बनेगा. उन्होंने कहा कि गोड्डा से हंसडीहा होते हुए जसीडीह रेल लाइन की जल्द शुरुआत होगी. वहीं गोड्डा से पीरपैंती रेल भूमि अधिग्रहण आरंभ हो गया है. गोड्डा पाकुड़ रेल लाइन भी जल्द शुरू होने वाला है. वहीं उन्होंने नई ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बारे में बताया कि रेल मंत्रालय इसका निर्णय करती है. गौरतलब हो कि फिलहाल गोड्डा से दिल्ली, गोड्डा से कोलकाता, पटना, रांची, टाटा, भागलपुर और दुमका के लिए ट्रेन चल रही है.
मनमोहन सरकार में हुई गोड्डा में रेल की शुरुआत: गोड्डा में रेल की शुरुआत सबसे पहले पिछली मनमोहन सिंह सरकार में 2013 में हुई थी. जिसमें जसीडीह से पीरपैंती रेल को बजट में स्वीकृति मिली. इसके बाद गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के आने के साथ ही रेल निर्माण कार्य मे तेजी आयी. फिलहाल गोड्डा जिला मुख्यालय तक रेल पहुंच गयी है. लेकिन मनमोहन सिंह सरकार की घोषित योजना का अब भी बड़ा हिस्सा पूरा होना बाकी है. जिसमें गोड्डा से पोरपैंती लगभग 90 किमी दूरी तक पटरी बिछाया जाना शामिल है.