ETV Bharat / state

गोड्डा का दंगलः BJP जीत की लगाएगी हैट्रिक या फिर महागठबंधन करेगा सेंधमारी

गोड्डा के दंगल बहुत ही रोमांचक होने वाला है. हालांकि अभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन देखने वाली बात होगी कि बीजेपी इसबार जीत की हैट्रिक लगा पाती है या फिर परिणाम कुछ उलट होने वाले होंगे.

जीत को लेकर दावा
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 1:26 PM IST

गोड्डाः संथाल की तीन लोकसभा सीटों में से मात्र यही सीट है जिस पर बीजेपी काबिज है. मौजूदा राजनीतिक माहौल में भी यह सभी दलों के लिए हॉट केक बनी हुई है. महागठबंधन में भी इसी सीट को लेकर पेंच फंसा था. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जो बातें सामने आ रही है, उससे तय है कि प्रदीप यादव महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. जो मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को चुनौती देंगे.

जीत को लेकर दावा

गोड्डा की राजनीति में दोनों हो दिग्गज अपने लंबे अनुभव के कारण माहिर खिलाड़ी बन चुके हैं. जहां निशिकांत दुबे दो चुनाव लगातार जीत चुके हैं. दस सालों से सांसद हैं तो प्रदीप यादव चार बार पोड़ैयाहाट से विधायक और एक बार उपचुनाव जीत दो साल तक सांसद भी रह चुके हैं. और तो और दोनों की पृष्ठभूमि भाजपा की ही रही है. प्रदीप यादव बाद में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा के साथ हो लिए थे.

दोनों चुनावी अखाड़े में कमर कस चुके हैं. जीत के लिए दावे प्रति दावे भी खूब कर रहे हैं. जहा प्रदीप यादव कहते हैं कि वे क्षेत्र की आम जनता के लिए कभी बेटा तो कभी नेता के रूप काम करते रहते हैं. वहीं सभी जाति, संप्रदाय, युवा और किसान के लिए भी आवाज उठाते रहे हैं. इसी के दम पर वो चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

वहीं, मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को अपने काम पर भरोसा है. वे कहते हैं कि उन्होंने कहा था कि अगर विकास किया तो जनता के बीच आऊंगा. और फिर दस साल के काम रेल, एम्स, हवाई अड्डा जैसी उपलब्धियों को गिनाकर जनता के बीच जाने की बात कहते हैं.
अभी आधिकारिक रूप से टिकटों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन राजनीतिक गलियारों से जो बातें निकलकर सामने आ रही हैं, उससे स्पष्ट है कि 2019 में मुकाबला दिलचस्प होगा.

गोड्डाः संथाल की तीन लोकसभा सीटों में से मात्र यही सीट है जिस पर बीजेपी काबिज है. मौजूदा राजनीतिक माहौल में भी यह सभी दलों के लिए हॉट केक बनी हुई है. महागठबंधन में भी इसी सीट को लेकर पेंच फंसा था. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जो बातें सामने आ रही है, उससे तय है कि प्रदीप यादव महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. जो मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को चुनौती देंगे.

जीत को लेकर दावा

गोड्डा की राजनीति में दोनों हो दिग्गज अपने लंबे अनुभव के कारण माहिर खिलाड़ी बन चुके हैं. जहां निशिकांत दुबे दो चुनाव लगातार जीत चुके हैं. दस सालों से सांसद हैं तो प्रदीप यादव चार बार पोड़ैयाहाट से विधायक और एक बार उपचुनाव जीत दो साल तक सांसद भी रह चुके हैं. और तो और दोनों की पृष्ठभूमि भाजपा की ही रही है. प्रदीप यादव बाद में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा के साथ हो लिए थे.

दोनों चुनावी अखाड़े में कमर कस चुके हैं. जीत के लिए दावे प्रति दावे भी खूब कर रहे हैं. जहा प्रदीप यादव कहते हैं कि वे क्षेत्र की आम जनता के लिए कभी बेटा तो कभी नेता के रूप काम करते रहते हैं. वहीं सभी जाति, संप्रदाय, युवा और किसान के लिए भी आवाज उठाते रहे हैं. इसी के दम पर वो चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

वहीं, मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को अपने काम पर भरोसा है. वे कहते हैं कि उन्होंने कहा था कि अगर विकास किया तो जनता के बीच आऊंगा. और फिर दस साल के काम रेल, एम्स, हवाई अड्डा जैसी उपलब्धियों को गिनाकर जनता के बीच जाने की बात कहते हैं.
अभी आधिकारिक रूप से टिकटों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन राजनीतिक गलियारों से जो बातें निकलकर सामने आ रही हैं, उससे स्पष्ट है कि 2019 में मुकाबला दिलचस्प होगा.

Intro:गोड्डा से महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव तय सीधा मुकाबले में निशीकांत दुबे


Body:झारखंड के सबसे राजनीतिक रूप से हॉट सीट माने जाने वाले गोड्डा लोक सभा से उम्मीदवारों का धुंधलका लगभग साफ हो चुका है।जिसमे अब ऐसा लगने लगा है कि कोई चमत्कार जैसी बात न हो तो आमने सामने सामने की लड़ाई में दो चिर प्रतिद्वन्दी उम्मीदवार भाजपा के निशीकांत दुबे और महागठबंधन के जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव आमने सामने होंगे।
गोड्डा की राजनीति में दोनों हो दिग्गज अपने लंबे अनुभव के कारण माहिर खिलाड़ी बन चुके है।जहाँ निशीकांत दुबे दो चुनाव लगातार जीत चुके है और दस्य सालो से सांसद है तो प्रदीप यादव चार बार पोड़ैयाहाट से विधायक और एक वॉर उपचुनाव जीत दो साल तक संसद भी रह चुके है।और तो और दोनों की पृष्ठभूमि भाजपा की ही रही है।।प्रदीप यादव बाद में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा के साथ हो लिए थे।
दोनों चुनावी अखाड़े में कमर कस कु चुके है।और जीत के लिए दावे प्रति दावे भी ख़ूबकर रहे है।
जहा प्रदीप यादव कहते है कि वे क्षेत्र के8 जनता के लिए कभी बेटा तो कभी नेता के रूप काम करते रहते है वही सभी जाति संप्रदाय युवा किसान के लिए आवाज उठाते रहे है और इसी के दाम पर चुनाव मैदान में उतर रहे है
तो निशीकांत दुबे को अपने काम पर भरोसा है।वे कहते है कि उन्होंने कहा था कि अगर बिकास किया जनता के बीच आऊंगा और फिर दस्य दस दस साल के काम रेल,रिम्स ,हवाई अड्डा जैसी उपलब्धियों को गिनकर जनता के न8च जाने के8 बात कहते है।
अभी आधिकारिक रूप से टिकट की गजोशन नही हुई है लेकिन सूत्र से ये बाते अब लगभग साफ हो गयी है।
bt-प्रदीप यादव-jvm नेता
bt-निशीकांत दुबे-भाजपा सांसद


Conclusion:मुकाबला दिलचस्प होना तय है जहाँ टक्कर कांटे की होगी।ये वक़्त बताएगा कि निशीकांत की हैट्रिक लगती है या फिर प्रदीप दूसरी बार दिल्ली जाते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.