गोड्डाः कोरोना की त्रासदी को देखते हुए खासकर गरीबों की मुश्किलें कम करने को लेकर कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. इससे मुश्किल घड़ी में गरीबों को थोड़ी राहत मिल रही है. जिले का गायत्री परिवार सुदूरवर्ती गांवों में जाकर जरूरमंद परिवार को उनके घरों तक जाकर भोजन पहुंचा रहा है.
![Gayatri family is providing food to poor people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-god-02-gayatrisupport-pkg-7204132_08042020201703_0804f_1586357223_504.jpg)
गोड्डा में लॉकडाउन के दौरान गायत्री परिवार लगातार लोगों को घर-घर जाकर जरूरतमंद को भोजन घर घर जाकर उपलब्ध करा रहा है. इस सेवा के कार्य मे गोड्डा जिला इकाई गायत्री परिवार के सदस्य द्वारा शारीरिक सहयोग के साथ ही आर्थिक हिस्सेदारी भी कर रहे हैं. प्रतिदिन गोड्डा जिला इकाई से दो वाहनों में डब्बे में पैक कर ताजा खाना जिले के सुरवर्ती प्रखंडों में लोगो के घरों तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जानिए कैसे होता है कोरोना का टेस्ट, कितने देर में पूरी होती है जांच
इनके द्वारा सर्वाधिक गरीबी वाला प्रखंड सुन्दरपहाडी, पोड़ैयाहाट के अलावा गोड्डा के ग्रामीणों इलाको में विशेष तौर पर सेवा उपलब्ध कराया का रहा है. इस दौरान गायत्री परिवार के लोग गांव के लोगो को कोरोना से बचाव के बारे में भी जानकारी देते है जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग, दिन में कई बार हाथ धोना और मास्क लगाना आदि के बारे में बताते है.