गोड्डा/साहिबगंज: झारखंड में गुरुवार को कई जिलों में तेज आधी के साथ बारिश हुई. इससे एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ आंधी की वजह से कई जगह हादसे हुए. गोड्डा में तेज आंधी और तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी खबरे आईं. यहां गोड्डा कॉलेज के पास पेड़ गिरने से पिता पुत्र की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पाकुड़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत, चार अन्य झुलसे
गोड्डा में तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ. देर शाम अचानक आई आंधी और बारिश से कई पेड़ गिर गए. इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं, गोड्डा कॉलेज के पास लगे हाट व्यापार में लगे सब्जी व्यवसायी के ऊपर पेड़ गिर गया जिसमें दो लोगो की मौत हो गईं. दोनों पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं. वहीं इस आंधी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई.
तेज आंधी ने साहिबगंज में भी कहर बरपाया है. देर शाम आई आंधी और बारिश से कई पेड़ उखड़ गए. यहां एक पेड़ गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि एक युवक अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था, इसी दौरान आंधी आई और उन पर पेड़ गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को किसी तरह असप्ताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.