गोड्डा: जिले के महगामा से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियो में दो गोड्डा और दो बांका के रहनेवाले हैं.
छापेमारी कर कार्रवाई
बता दें कि तार दूसरे दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां महगामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में दो गोड्डा जिले के और दो बांका (बिहार) का अपराधी है.
दो अपराधी फरार
वहीं, दो अपराधी फरार हैं, दोनों ही बिहार के बांका जिला के रहनेवाले हैं. एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
ये भी पढ़ें- शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रांची पहुंचे आरपीएन सिंह, कहा- आशाओं पर उतरेंगे खरा
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के अनुसार, सभी अपराधी कार में थे. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. वहीं ये पता लगाया जा रहा है कि ये अपराधी किस मनसा से आये थे. बता दें कि एक दिन पहले ही गोड्डा पुलिस तीन अपराधी और भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.