ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू के नाती ने की आत्महत्या, लॉकडाउन में नौकरी जाने से था आहत - पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता हेमलाल मुर्मू (Hemlal Murmu) के नाती रोहित टुड्डू ने आत्महत्या कर ली. लॉकडाउन के दौरान रोहित की नौकरी चली गई थी, जिसके बाद से वो डिप्रेशन में था. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal Marandi) ने भी दुख जताया है.

ETV Bharat
युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:30 PM IST

गोड्डा: कोरोना काल (Corona Period) में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. देश के लगभग सभी छोटे-बड़े उद्योगों में काम बंद हो गया था. लाखों लोगों का रोजगार भी खत्म हो गया, जिससे अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थित कमजोर हो गई है. वहीं इस कोरोना काल में देश में बेरोजगारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. कुछ लोगों ने नौकरी से निकाले जाने के बाद आत्महत्या भी कर ली. पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता हेमलाल मुर्मू (Hemlal Murmu) के नाती रोहित टुड्डू की भी लॉकडाउन में नौकरी चली गई, जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें: जज्बात-जिंदगी और जज्बाः बेटे की जान बचाने के लिए गोड्डा से जामताड़ा साइकिल से गया पिता

गोड्डा के गंगटा में पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू के नाती रोहित टुड्डू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रोहित लॉकडाउन के दौरान नौकरी चले जाने से डिप्रेसन में रहता था. रोहित शुरू से ही मेघावी छात्र थे. सैनिक स्कूल तिलैया से बोर्ड पास करने के बाद उन्होंने निफ्ट बैंगलोर से फैशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया था. उसके बाद वो एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान रोहित नौकरी छोड़कर वापस घर आ गया था. उसके बाद से उन्हें नौकरी नहीं मिली.

देखें पूरी खबर

रोहित पर घर चलाने की थी जिम्मेवारी
रोहित घर का सबसे बड़ा बेटा था. घर चलाने की पूरी जिम्मेवारी रोहित के ही कंधे पर था. उसके पिता का निधन 2012 में ही हो गया था. रोहित अपनी नानी के ज्यादा करीब रहता था. उनकी नानी का निधन भी तीन महीने पहले ही हुआ है. तब से रोहित और भी उदास रहने लगा था. रोहित के परिजनों ने बताया कि रोजगार नहीं रहने के कारण वो काफी परेशान था, रोहित पर पारिवारिक जिम्मेवारी का भी दवाब था. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

इसे भी पढे़ं: प्रेमी को 3 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, सरकारी नौकरी हासिल कर आशिक से करना चाहती थी शादी

बाबूलाल मरांडी ने घटना पर जताया दुख

वहीं इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू के नाती इंजीनियर रोहित टुड्डू के आत्महत्या की दुःखद सूचना मिली है. लॉकडाउन के चलते नौकरी खोने और नानी के निधन के बाद से रोहित डिप्रेशन में थे. आगे उन्होंने लिखा है कि झारखंड में रोजगार की कमी और नौकरी खोने से लाखों युवा अवसाद में हैं.

गोड्डा: कोरोना काल (Corona Period) में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. देश के लगभग सभी छोटे-बड़े उद्योगों में काम बंद हो गया था. लाखों लोगों का रोजगार भी खत्म हो गया, जिससे अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थित कमजोर हो गई है. वहीं इस कोरोना काल में देश में बेरोजगारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. कुछ लोगों ने नौकरी से निकाले जाने के बाद आत्महत्या भी कर ली. पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता हेमलाल मुर्मू (Hemlal Murmu) के नाती रोहित टुड्डू की भी लॉकडाउन में नौकरी चली गई, जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें: जज्बात-जिंदगी और जज्बाः बेटे की जान बचाने के लिए गोड्डा से जामताड़ा साइकिल से गया पिता

गोड्डा के गंगटा में पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू के नाती रोहित टुड्डू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रोहित लॉकडाउन के दौरान नौकरी चले जाने से डिप्रेसन में रहता था. रोहित शुरू से ही मेघावी छात्र थे. सैनिक स्कूल तिलैया से बोर्ड पास करने के बाद उन्होंने निफ्ट बैंगलोर से फैशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया था. उसके बाद वो एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान रोहित नौकरी छोड़कर वापस घर आ गया था. उसके बाद से उन्हें नौकरी नहीं मिली.

देखें पूरी खबर

रोहित पर घर चलाने की थी जिम्मेवारी
रोहित घर का सबसे बड़ा बेटा था. घर चलाने की पूरी जिम्मेवारी रोहित के ही कंधे पर था. उसके पिता का निधन 2012 में ही हो गया था. रोहित अपनी नानी के ज्यादा करीब रहता था. उनकी नानी का निधन भी तीन महीने पहले ही हुआ है. तब से रोहित और भी उदास रहने लगा था. रोहित के परिजनों ने बताया कि रोजगार नहीं रहने के कारण वो काफी परेशान था, रोहित पर पारिवारिक जिम्मेवारी का भी दवाब था. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

इसे भी पढे़ं: प्रेमी को 3 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, सरकारी नौकरी हासिल कर आशिक से करना चाहती थी शादी

बाबूलाल मरांडी ने घटना पर जताया दुख

वहीं इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू के नाती इंजीनियर रोहित टुड्डू के आत्महत्या की दुःखद सूचना मिली है. लॉकडाउन के चलते नौकरी खोने और नानी के निधन के बाद से रोहित डिप्रेशन में थे. आगे उन्होंने लिखा है कि झारखंड में रोजगार की कमी और नौकरी खोने से लाखों युवा अवसाद में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.