गोड्डाः जिले के महगामा थाना के एक वायरल वीडियो मामले में एसपी नाथु सिंह मीणा ने त्वरित करवाई करते हए 2 एएसआई और तीन कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. जिन लोगों पर कार्रवाई उनमें सअनि बिपिन बिहारी राय, सअनि राधा कृष्ण सिंह, आरक्षी सत्येंद्र नारायण सिंह, आरक्षी कृष्णा कुमार सिंह, आरक्षि प्यारे मोहन सिंह शामिल हैं. वहीं बताया कि इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी मुकेश सिंह की सीधे सीधे कोई भूमिका नहीं दिखती है, अगर ऐसा कुछ मिला आगे उचित निर्णय लिया जाएगा.
वहीं इस वायरल वीडियो पर राजनीति शुरू हो गयी है. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे महगामा थाना परिसर में कुछ पुलिस के जवान और वाहन चालक बैठ कर खुलेमाम शराब पी रहे हैं. साथ ही फिल्मी धुनों पर नाच रहे हैं. ये वीडियो एक दिन पूर्व होली के दिन का बताया जा रहा है.
-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो और दूसरी तस्वीर में पड़ी ये लाश गोडडा जिले के महगामा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वीडियो में थाने का दारोग़ा और पुलिसकर्मी थाने में बैठकर दारू पी रहा है , मस्ती कर रहा है।
दूसरी तस्वीर महगामा थाना इलाक़े के ही एक सत्रह वर्षीय1/3 pic.twitter.com/HH5w0UyHky
">सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो और दूसरी तस्वीर में पड़ी ये लाश गोडडा जिले के महगामा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 9, 2023
वीडियो में थाने का दारोग़ा और पुलिसकर्मी थाने में बैठकर दारू पी रहा है , मस्ती कर रहा है।
दूसरी तस्वीर महगामा थाना इलाक़े के ही एक सत्रह वर्षीय1/3 pic.twitter.com/HH5w0UyHkyसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो और दूसरी तस्वीर में पड़ी ये लाश गोडडा जिले के महगामा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 9, 2023
वीडियो में थाने का दारोग़ा और पुलिसकर्मी थाने में बैठकर दारू पी रहा है , मस्ती कर रहा है।
दूसरी तस्वीर महगामा थाना इलाक़े के ही एक सत्रह वर्षीय1/3 pic.twitter.com/HH5w0UyHky
इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी अपने टाइम लाइन से शेयर किया है. बता दें कि महगामा थाना में होली के दिन ही एक 17 वर्ष की लड़की अपने दोस्त के यहां होली खेलने गयी थी, उसका शव गोविंदपुर पहाड़ के नीचे गुरुवार को मिला है. ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने ये सवाल उठाते हुए अपने टाइम लाइन पर लिखा है कि महगामा थाना क्षेत्र की दो अलग अलग तस्वीर शर्मशार करती है. जिसमे एक में नाबालिग की तस्वीर खेत में मिलती तो दूसरी ओर महगामा के थाने में जवान व पदाधिकारी शराब पीकर खुलेआम नाच रहे हैं.
साथ ही लिखा है झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जिम्मे गृह और पुलिस दोनों है. वहीं प्रधान सचिव जो आदिवासी खतियानी हैं, वो दलाल व बिचौलिये विशाल चौधरी के घर बैठ गोपनीय फाइल निपटाएंगे, पुलिस वाले दारु पी के नाचेंगे तो हत्या की घटना होगी ही. अब यह मामला होली का रंग उतरने के बाद राजनीतिक रंग ले रहा है. जिस पर पुलिसिया करवाई क्या होती है ये तो वक्त बताएगा लेकिन नेतागिरी खूब हो रही है.