गोड्डा: जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी ने एनएच-133 की बदतर हालात की खबर दिखाई थी. उसके बाद विधायक प्रदीप यादव ने अभियंता प्रमुख को अल्टीमेटम देते हुए पत्र लिखा है कि 10 अगस्त तक सड़क मरम्मति निर्माण कार्य शुरू हो जानी चाहिए और अगर नहीं हुआ तो टोल टैक्स की वसूली नहीं करने देंगे. इसके लिए जिम्मेवार विभागीय अधिकारी होंगे.
सड़कों की हालत बद से बदतर
गोड्डा में ईटीवी भारत की खबर ने असर दिखाया है. बता दें कि जिले के हंसडीहा से पीरपैंती राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 133 की हालात बद से बदतर हो गई है, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने गंभीरता से दिखाया था. इस खबर के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर आवाज उठाते हुए आगे आए हैं. मामले में कांग्रेस नेता और विधायक प्रदीप यादव ने एनएच के अभियंता प्रमुख को पत्र लिखकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है, जिसमें बताया गया है कि हंसडीहा से गोड्डा होते हुए महगामा तक लगभग 55 किमी सड़कों की हालत बद से बदतर है. महज इतनी दूरी तय करने में लोगों को कई घंटे लग जाते है और विभाग इसे लेकर लापरवाह है.
ये भी पढ़ें-गढ़वा: जुताई कर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत, बचाने की कोशिश करते रहे ग्रामीण
लोगों को हो रही आवागमन करने में परेशान
विधायक ने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि सड़क की खराब हालात की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने विभाग के अभियंता प्रमुख को इसे लेकर अल्टीमेटम दिया है कि 10 अगस्त तक सड़क मरम्मति का कार्य अगर शुरू नहीं किया गया तो वो बाध्य होकर उसे आम जनता के साथ मिल टॉल टैक्स वसुली को सड़क पर उतर कर बंद करेंगे. इसके लिए विभाग के पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे.