ETV Bharat / state

अमेरिका में वापस लौट रहा इंजीनियर कोलकाता से लापता, परेशान परिजन हुए कोलकाता रवाना - अमेरिका में वापस लौट रहा इंजीनियर लापता

अमेरिका में वापस लौट रहे इंजीनियर के कोलकाता से लापता होने का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद कोलकाता के लिए रवाना हो गए है.

engineer-returning-from-america-is-missing-from-kolkata
इंजीनियर कोलकाता से लापता
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:10 PM IST

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर प्रखंड के भदरिया गांव का राजीव रंजन कोलकाता से लापता है. अमेरिका से 3 अक्टूबर को कोलकाता से लौटा था. फिर मित्र के पिता के घर गए और आखिरी बार 7 अक्टूबर की रात को बताया कि 8 अक्टूबर की सुबह घर के लिए कार से रवाना होंगे फिर उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

इंजीनियर कोलकाता से लापता
गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के भादरिया गांव निवासी शिवनारायण पंडित का पुत्र राजीव रंजन जो अमेरिका से वापस आपने गांव लौट रहा था. कोलकाता में फ्लाइट से 3 अक्टूबर को उतरा और अपने दोस्त यहां गया. लेकिन पिछले 7 अक्टूबर को आखिरी बार बात हुई. जिसमें बोला कि 8 अक्टूबर को घर के लिए रवाना होंगे. लेकिन इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस कारण से परिजन परेशान हैं, इसकी सूचना स्थानीय राजा भीटा थाना और गोड्डा एसपी को दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज, पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर लगाए ये आरोप


कोलकाता के लिए रवाना हुए परिजन
जानकारी के मुताबिक राजीव रंजन अमेरिका के सियाटल में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. पिता शिवनारायण पंडित (शिक्षक) के अनुसार उसका पुत्र 3 अक्टूबर की रात को कोलकाता हवाई अड्डा पर उतरा. इसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन में जाने को कहा गया तो वह अपने मित्र के पिता के घर कोलकाता लेक टाउन थाना स्थित आवास गया. जहां वह 3 से 7 अक्टूबर तक रहा. इस दौरान आखिरी बात रात को हुई. तब उन्होंने घरवालों को बताया कि सुबह 8 अक्टूबर को कार से घर के लिए निकलेंगे फिर कोई उसका आता पता नहीं है न ही उसकी बात घरवालों से हो रही है. घर वालों ने गोड्डा एसपी को सूचना देते हुए वे लोग खुद कोलकाता रवाना हो गए हैं.

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर प्रखंड के भदरिया गांव का राजीव रंजन कोलकाता से लापता है. अमेरिका से 3 अक्टूबर को कोलकाता से लौटा था. फिर मित्र के पिता के घर गए और आखिरी बार 7 अक्टूबर की रात को बताया कि 8 अक्टूबर की सुबह घर के लिए कार से रवाना होंगे फिर उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

इंजीनियर कोलकाता से लापता
गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के भादरिया गांव निवासी शिवनारायण पंडित का पुत्र राजीव रंजन जो अमेरिका से वापस आपने गांव लौट रहा था. कोलकाता में फ्लाइट से 3 अक्टूबर को उतरा और अपने दोस्त यहां गया. लेकिन पिछले 7 अक्टूबर को आखिरी बार बात हुई. जिसमें बोला कि 8 अक्टूबर को घर के लिए रवाना होंगे. लेकिन इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस कारण से परिजन परेशान हैं, इसकी सूचना स्थानीय राजा भीटा थाना और गोड्डा एसपी को दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज, पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर लगाए ये आरोप


कोलकाता के लिए रवाना हुए परिजन
जानकारी के मुताबिक राजीव रंजन अमेरिका के सियाटल में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. पिता शिवनारायण पंडित (शिक्षक) के अनुसार उसका पुत्र 3 अक्टूबर की रात को कोलकाता हवाई अड्डा पर उतरा. इसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन में जाने को कहा गया तो वह अपने मित्र के पिता के घर कोलकाता लेक टाउन थाना स्थित आवास गया. जहां वह 3 से 7 अक्टूबर तक रहा. इस दौरान आखिरी बात रात को हुई. तब उन्होंने घरवालों को बताया कि सुबह 8 अक्टूबर को कार से घर के लिए निकलेंगे फिर कोई उसका आता पता नहीं है न ही उसकी बात घरवालों से हो रही है. घर वालों ने गोड्डा एसपी को सूचना देते हुए वे लोग खुद कोलकाता रवाना हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.