ETV Bharat / state

300 बेड वाले हॉस्पिटल मामले में राजनीतिक खींचतान, BJP सांसद और JMM विधायक आमने-सामने - महगामा में बनने वाले हॉस्पिटल को लेकर बीजेपी और जेएमएम में विवाद

गोड्डा के महगामा में प्रस्तावित 300 बेड वाले हॉस्पिटल को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम आमने-सामने हैं. दोनों अपने-अपने क्षेत्र में हॉस्पिटल बनवाना चाहते हैं. वहीं, इस विवाद को लेकर आम लोगों का कहना है कि मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

ECL rajmahal project of 300 bedded hospital
300 बेड वाले हॉस्पिटल बनने का मामला
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:56 AM IST

गोड्डाः जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड राजमहल परियोजना के जरिए सीएसआर फंड से महगामा में 300 बेड वाला अस्पताल बनना प्रस्तावित है क्योंकि इस पूरे ईसीएल परियोजना क्षेत्र में और पूरे महगामा अनुमंडल में कोई भी ढंग का हॉस्पिटल नहीं है. महगामा में एक रेफरल हॉस्पिटल है जहां इलाज नाम मात्र का होता है, सिर्फ सभी मरीज रेफर किये जाते हैं.

देखें पूरी खबर

श्रेय लेने की लगी होड़

ऐसे में पिछले दो सालों से महगामा में 300 बेड वाले हॉस्पिटल की खूब चर्चा है. इसे लेकर सांसद और विधायक की श्रेय लेने की होड़ लगी है. निश्चित ही जनप्रतिनिधियों ने अपने स्तर पर इस हॉस्पिटल के लिए खासा प्रयास किया है. इस बाबत ईसीएल ने 240.08 करोड़ जारी किया है लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई राशि मिली ही नहीं है. ईसीएल ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को पत्र भी जारी किया है. बता दें कि शुरुआत में जगह को लेकर उहापोह था कि इसे कहां बनना है. शुरुआत में सांसद की तरफ से कभी मोहनपुर, कभी हंसडीहा समेत कई जगहों की बात चली लेकिन अंततः महगामा में बनना तय हुआ. जैसा कि ईसीएल के पत्र में भी उल्लेख है लेकिन जिस वक्त ये महगामा में बनना तय हुआ था उस वक्त केंद्र और राज्य सरकार दोनों जगह बीजेपी की सरकार थी और सभी प्रतिनिधि भाजपाई थे लेकिन अब स्थितियां बदल गयी हैं.

ये भी पढ़ें- धड़ल्ले से हो रही 'रेमडेसिविर' दवा की कालाबाजारी, सोने की तरह बढ़ीं कीमतें

सांसद-विधायक में ठनी

ईसीएल राजमहल परियोजना का मूल क्षेत्र गोड्डा जिला में तो है लेकिन ये बोरियो विधानसभा में पड़ता है. जहां के विधायक लोबिन हेम्ब्रम हैं और ये क्षेत्र राजमहल लोकसभा में पड़ता है. वहीं, ईसीएल का ऑफिसियल एरिया महगामा गोड्डा लोकसभा में है, जिसके सांसद बीजेपी के निशिकांत दुबे हैं जबकि महगामा की विधायक कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह हैं.सांसद निशिकांत दुबे ये प्रस्तावित हॉस्पिटल महगामा में बनाना चाहते हैं, लेकिन जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम इसे हर हाल में ललमटिया के आसपास बनाना चाहते हैं जो बोरियो विधानसभा और राजमहल लोकसभा में है. इसे लेकर सांसद राज्य सरकार पर मामला उलझाने के आरोप लगाते हैं तो विधायक लोबिन हेम्ब्रम किसी भी कीमत में इसे महगामा में नहीं बनने देने की बात करते हैं और कहते हैं ऐसा हुआ तो ईसीएल को एक इंच जमीन नही देंगे. वहीं, आम जनता ठगा हुआ महसुस कर रही है और कह रही है कि जमीन कहीं भी हो लेकिन अस्पताल पर राजनीति नहीं हो नहीं तो दो साल गुजर गए हैं कहीं इंतजार में उम्र न गुजर जाए.

गोड्डाः जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड राजमहल परियोजना के जरिए सीएसआर फंड से महगामा में 300 बेड वाला अस्पताल बनना प्रस्तावित है क्योंकि इस पूरे ईसीएल परियोजना क्षेत्र में और पूरे महगामा अनुमंडल में कोई भी ढंग का हॉस्पिटल नहीं है. महगामा में एक रेफरल हॉस्पिटल है जहां इलाज नाम मात्र का होता है, सिर्फ सभी मरीज रेफर किये जाते हैं.

देखें पूरी खबर

श्रेय लेने की लगी होड़

ऐसे में पिछले दो सालों से महगामा में 300 बेड वाले हॉस्पिटल की खूब चर्चा है. इसे लेकर सांसद और विधायक की श्रेय लेने की होड़ लगी है. निश्चित ही जनप्रतिनिधियों ने अपने स्तर पर इस हॉस्पिटल के लिए खासा प्रयास किया है. इस बाबत ईसीएल ने 240.08 करोड़ जारी किया है लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई राशि मिली ही नहीं है. ईसीएल ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को पत्र भी जारी किया है. बता दें कि शुरुआत में जगह को लेकर उहापोह था कि इसे कहां बनना है. शुरुआत में सांसद की तरफ से कभी मोहनपुर, कभी हंसडीहा समेत कई जगहों की बात चली लेकिन अंततः महगामा में बनना तय हुआ. जैसा कि ईसीएल के पत्र में भी उल्लेख है लेकिन जिस वक्त ये महगामा में बनना तय हुआ था उस वक्त केंद्र और राज्य सरकार दोनों जगह बीजेपी की सरकार थी और सभी प्रतिनिधि भाजपाई थे लेकिन अब स्थितियां बदल गयी हैं.

ये भी पढ़ें- धड़ल्ले से हो रही 'रेमडेसिविर' दवा की कालाबाजारी, सोने की तरह बढ़ीं कीमतें

सांसद-विधायक में ठनी

ईसीएल राजमहल परियोजना का मूल क्षेत्र गोड्डा जिला में तो है लेकिन ये बोरियो विधानसभा में पड़ता है. जहां के विधायक लोबिन हेम्ब्रम हैं और ये क्षेत्र राजमहल लोकसभा में पड़ता है. वहीं, ईसीएल का ऑफिसियल एरिया महगामा गोड्डा लोकसभा में है, जिसके सांसद बीजेपी के निशिकांत दुबे हैं जबकि महगामा की विधायक कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह हैं.सांसद निशिकांत दुबे ये प्रस्तावित हॉस्पिटल महगामा में बनाना चाहते हैं, लेकिन जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम इसे हर हाल में ललमटिया के आसपास बनाना चाहते हैं जो बोरियो विधानसभा और राजमहल लोकसभा में है. इसे लेकर सांसद राज्य सरकार पर मामला उलझाने के आरोप लगाते हैं तो विधायक लोबिन हेम्ब्रम किसी भी कीमत में इसे महगामा में नहीं बनने देने की बात करते हैं और कहते हैं ऐसा हुआ तो ईसीएल को एक इंच जमीन नही देंगे. वहीं, आम जनता ठगा हुआ महसुस कर रही है और कह रही है कि जमीन कहीं भी हो लेकिन अस्पताल पर राजनीति नहीं हो नहीं तो दो साल गुजर गए हैं कहीं इंतजार में उम्र न गुजर जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.