ETV Bharat / state

नशे में धुत पोस्टमास्टर साहब की अजीबो गरीब हरकत, नंग-धड़ंग पड़े मिले ड्यूटी के दौरान - डीसी

गोड्डा जिले के गांधी मैदान की सीढ़ियों पर सबसे बड़े प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर नशे में धुत मिले. बताया जा रहा है कि ये इनका हमेशा का है. ड्यूटी ने नदारत रहते हैं. वहीं उन्हें पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं.

नशे में पोस्टमास्टर
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 7:54 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 12:22 PM IST

गोड्डा: जिले के गांधी मैदान की सीढ़ियों पड़ा नंग धडंग शख्स कोई आम आदमी नहीं, बल्कि जिले के सबसे बड़े प्रधान डाकघर का पोस्टमास्टर है. जिसका नाम रामचंद्र मोहन राम है.

नशे में पोस्टमास्टर

नशे में धुत
नशे में धुत बड़बड़ाते हुए इस पोस्टमास्टर साहब से जब ये जानना चाहा कि वे आखिर डयूटी के दौरान यह ओस हाल में क्या कर रहे हैं, तो वे बड़बड़ाने लगते हैं फिर गंदी-गंदी बाते करने लगते हैं

ये भी पढ़ें- फुटपाथ पर दुकान बर्दाश्त नहीं, सीएम ने तत्काल वेंडर मार्केट में शिफ्ट करने का दिया निर्देश

कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
इतना ही नहीं जब उन्हें डीसी मैम को सूचना का हवाला दिया, तो बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और लगातार बेखौफ गंदी हरकते जारी रखी. वहीं कोई भी डाककर्मी उनके बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.

गोड्डा: जिले के गांधी मैदान की सीढ़ियों पड़ा नंग धडंग शख्स कोई आम आदमी नहीं, बल्कि जिले के सबसे बड़े प्रधान डाकघर का पोस्टमास्टर है. जिसका नाम रामचंद्र मोहन राम है.

नशे में पोस्टमास्टर

नशे में धुत
नशे में धुत बड़बड़ाते हुए इस पोस्टमास्टर साहब से जब ये जानना चाहा कि वे आखिर डयूटी के दौरान यह ओस हाल में क्या कर रहे हैं, तो वे बड़बड़ाने लगते हैं फिर गंदी-गंदी बाते करने लगते हैं

ये भी पढ़ें- फुटपाथ पर दुकान बर्दाश्त नहीं, सीएम ने तत्काल वेंडर मार्केट में शिफ्ट करने का दिया निर्देश

कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
इतना ही नहीं जब उन्हें डीसी मैम को सूचना का हवाला दिया, तो बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और लगातार बेखौफ गंदी हरकते जारी रखी. वहीं कोई भी डाककर्मी उनके बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.

Intro:नशे में धुत्त डाककर्मी की अजीबो गरीब हरकत,नंग धड़ंग पड़ा मिला डयूटी के दौरान गांधी मैदान में


Body:कहते है न कि दो पैग मारते लोग अपनी सुध बुध गवा बैठते है और उन्हें पता ही नही होता कि वो क्या है और उनका लड़ कितना बड़ा है।हा गांधी मैदान की सीढ़ियों पड़ा नंग धडंग ब्यक्ति कोई आम आदमी नही।बल्कि जिले के सबसे बड़े अर्थात प्रधान डाकघर का पोस्ट मास्टर है।जिसका नाम रामचंद्र मोहन राम है।
नशे में धुत्त बड़बड़ाते हुए इस पोस्टमॉस्टर साहब सर जब ये जानना चाहा कि वे आखिर डयूटी के दौरान यह ओस हाल में क्या कर रहे है तो वे बड़बड़ाते लगते है फिर गंदी गंदी बाते करने लगते है।इतना ही नही जब उन्हें डीसी मैम को सूचना हवाला दिया ,बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नही आये औऱ लगातार बेख़ौफ़ गंदी हरकते जारी रखा।इस बावत डाक कर्मी कोई कुछ बोलने को तैयार नही हुए,सबने चुप्पी साध ली।।
सवाल की आखिर इतने महत्वपूर्ण संस्थान के प्रमुख की ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत आखिर किन परिस्थियों में है।क्या पोस्टमास्टर की ऐसी लापरवाही बिभाग को बड़ी परेशानी में नही डाल सकता है।ये सवाल तो बनता ही है।
bt-रंचमद्र मोहन राम-पोस्टमास्टर
bt-डाककर्मी

नोट-गली को एडिट कर लीजिएगा



Conclusion:na
Last Updated : Jun 30, 2019, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.