गोड्डा: जिले में विजयदशमी को लेकर लोगों मे उल्लास का माहौल है. लोग एक दूसरे को शुभकामना दे रहे हैं. वहीं एस समेत प्रशासन ने लोगों से अपील की है की वे प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें.
इसे भी पढे़ं-400 सालों से चली आ रही दुर्गा पूजा की परंपरा, राजपरिवार ने पूरी की तैयारी
मेलों में रौनक
इन मेलों का नियंत्रण जिला प्रशासन के हाथों में आ गया है. एक वक्त ऐसा था जहां इन दो जगहों के अलावा महगामा में ही पूरे जिले के लोग मेला देखने जाते थे. इस बार भी मेले की रौनक बरकरार है, लेकिन लोग सावधानी बरत रहे हैं. बड़ी दुकानों की जगह छोटी दुकानों ने ले ली है. खुले मैदान मे बलबड्डा मेले मे लोगों को दूर-दूर जमीन पर समान बेचते देखा गया. वहीं खरीददार में भी थोड़ी कमी रही, लेकिन सामाजिक दूरी का अनुपालन कर रहे हैं. पूजा पंडालों को सेनेटइज भी किया जा रहा है. इधर जिला प्रशासन ने लोगों को दशहरा की शुभकामना दी है. वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने और भाईचारे के वातावरण में त्योहार को मनाने की अपील की है.