ETV Bharat / state

दीपिका, बंदना और मोनालिशा बनी पैड वुमन, झिझकती किशोरियों की बनी आवाज

गोड्डा में विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उपायुक्त किरण कुमारी पासी से मुलाकात की. वहीं, विधायक ने महिला और किशोरियों की माहवारी की परेशानियों के मद्देनजर उन्हें नेपकिन उपलब्ध कराने की बात कही.

Deepika, Bandana and Monalisha became pad women in godda
विधायक ने की एक पहल
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:17 PM IST

गोड्डा: लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग जिस परेशानी का जिक्र कर रहे हैं, उनमें गरीबों को भोजन की व्यवस्था प्रमुख है. इस लॉकडाउन में खासकर महिला और किशोरियों को होने वाली परेशानी पर महगामा की विधायक ने एक पहल की है.

विधायक ने की एक पहल

दरअसल, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह लॉकडाउन के दौरान महिला और किशोरियों की माहवारी की परेशानियों के मद्देनजर उन्हें नेपकिन उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त किरण कुमारी पासी से मुलाकात की. वहीं, इसे लेकर अपने विधायक मद से राशि उपलब्ध कराने और नेपकिन उपलब्ध कराने की बात कही. दरअसल ये एक ऐसा पहलू है जिस पर बात करने से हर कोई आम तौर पर झिझकते है. इसी कड़ी में महिला और किशोरियों की इस समस्या के बारे में सबसे पहले विधायक दीपिका पांडेय सिंह से चर्चा और अनाथ आश्रम की संचालिका मानव सेवा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वंदना दुबे से की गई.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 : संक्रमण के मामले 20 हजार के करीब, मृतकों की संख्या 640 हुई

विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने महिलाओं की परेशानी को बेहतर समझ रखते हुए, ऐसे में इस बात की सहमति बनी की पहले स्कूली छात्राओं और फिर ग्रामीण स्तर पर भी इसे उपलब्ध कराने हेतु पूरे जिले स्तर पर की जाए. साथ ही विधायक ने इसे राज्य स्तर भी किशोरी और महिलाओं को उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता और सीएम से बात करने की बात कही. इस मिशन में नेशनल नेटबाल प्लेयर मोनालिशा को भी शामिल किया गया है, जो पहले से कोरोना के दौरान लोगों के लिए सीधी सेवा चला रही है. ऐसे में उन्होंने भी ये माना कि ये काफी जरूरी है, क्योंकि वो खुद महिला है और बेहतर तरीके से इस समस्या को समझती है.

गोड्डा: लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग जिस परेशानी का जिक्र कर रहे हैं, उनमें गरीबों को भोजन की व्यवस्था प्रमुख है. इस लॉकडाउन में खासकर महिला और किशोरियों को होने वाली परेशानी पर महगामा की विधायक ने एक पहल की है.

विधायक ने की एक पहल

दरअसल, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह लॉकडाउन के दौरान महिला और किशोरियों की माहवारी की परेशानियों के मद्देनजर उन्हें नेपकिन उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त किरण कुमारी पासी से मुलाकात की. वहीं, इसे लेकर अपने विधायक मद से राशि उपलब्ध कराने और नेपकिन उपलब्ध कराने की बात कही. दरअसल ये एक ऐसा पहलू है जिस पर बात करने से हर कोई आम तौर पर झिझकते है. इसी कड़ी में महिला और किशोरियों की इस समस्या के बारे में सबसे पहले विधायक दीपिका पांडेय सिंह से चर्चा और अनाथ आश्रम की संचालिका मानव सेवा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वंदना दुबे से की गई.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 : संक्रमण के मामले 20 हजार के करीब, मृतकों की संख्या 640 हुई

विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने महिलाओं की परेशानी को बेहतर समझ रखते हुए, ऐसे में इस बात की सहमति बनी की पहले स्कूली छात्राओं और फिर ग्रामीण स्तर पर भी इसे उपलब्ध कराने हेतु पूरे जिले स्तर पर की जाए. साथ ही विधायक ने इसे राज्य स्तर भी किशोरी और महिलाओं को उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता और सीएम से बात करने की बात कही. इस मिशन में नेशनल नेटबाल प्लेयर मोनालिशा को भी शामिल किया गया है, जो पहले से कोरोना के दौरान लोगों के लिए सीधी सेवा चला रही है. ऐसे में उन्होंने भी ये माना कि ये काफी जरूरी है, क्योंकि वो खुद महिला है और बेहतर तरीके से इस समस्या को समझती है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.