ETV Bharat / state

केरल से लाया गया मजदूर का शव, मौत नहीं हुई थी हत्या, एक पखवाड़े में केरल में तीसरे मजदूर की हत्या - गोड्डा के मजदूर की मौत

साल के आखिरी महीने में गोड्डा के पोड़ैयाहाट के तीन आदिवासी मजदूर की केरल में हत्या कर दी गई है. ये सभी इलायची बागान में काम करते थे. अभी एक मजदूर मनोज मुर्मू का शव जब गोड्डा पहुंचा तो इस मामले में भी ट्विस्ट आ गया है. पूर्व में इसे सामान्य मौत बताया गया था, लेकिन नई जानकारी के तहत मजदूर की हत्या किए जाने की बात सामने आई है.

dead body of a laborer brought from Kerala
गोड्डा के मजदूर की मौत
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 11:13 AM IST

गोड्डाः जिले के मजदूरों की केरल में हत्या कई सवाल खड़े कर रही है. पोड़ैयाहाट के बांझी पंचायत के संथाली टोला के मनोज मुर्मू की मौत नहीं हत्या हुई है. इस एक पखवाड़े में पोड़ैयाहाट के तीन मजदूरों की हत्या केरल में हुई और बड़ी बात तो यह है कि सभी मजदूर केरल के गांव में इलायची बागान में काम करते थे.

देखें पूरी खबर

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की पहल पर शव को केरल से हवाई मार्ग से लाया गया और घरवालों को सौंपा गया. शव के पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया गया. परिवर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो दिन पूर्व ही मनोज मुर्मू की मौत की खबर आई थी लेकिन केरल से साथ में लौटे अन्य साथी मजदूरों ने बताया कि चार लोग कहीं निकले थे, इस दौरान अनहोनी की आशंका को देखते हुए तीन लोग भाग खड़े हुए और मनोज वहीं पकड़ा गया. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी.

ये भी पढ़ें-CPI ने मनाया अपना 95वां स्थापना दिवस, कहा- पार्टी के संघर्ष से ही देश के मजदूरों और किसानों की हिफाजत

अब पूरे मामले की पुलिसिया जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. इधर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने घरवालों को आवास और अन्य लाभ के तहत श्रम विभाग से एक लाख मुआवजा सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इसी माह में कुछ दिन पहले पोड़ैयाहाट के दो मजदूर की हत्या केरल में ही कर दी गयी थी. ये दोनों मजदूर भी इलायची बागान में ही काम करते थे. इस तरह की मौत सवाल खड़े करती है. इन दोनों शवों को भी विधायक प्रदीप यादव ने पहल कर घर वापसी कराई थी.

गोड्डाः जिले के मजदूरों की केरल में हत्या कई सवाल खड़े कर रही है. पोड़ैयाहाट के बांझी पंचायत के संथाली टोला के मनोज मुर्मू की मौत नहीं हत्या हुई है. इस एक पखवाड़े में पोड़ैयाहाट के तीन मजदूरों की हत्या केरल में हुई और बड़ी बात तो यह है कि सभी मजदूर केरल के गांव में इलायची बागान में काम करते थे.

देखें पूरी खबर

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की पहल पर शव को केरल से हवाई मार्ग से लाया गया और घरवालों को सौंपा गया. शव के पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया गया. परिवर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो दिन पूर्व ही मनोज मुर्मू की मौत की खबर आई थी लेकिन केरल से साथ में लौटे अन्य साथी मजदूरों ने बताया कि चार लोग कहीं निकले थे, इस दौरान अनहोनी की आशंका को देखते हुए तीन लोग भाग खड़े हुए और मनोज वहीं पकड़ा गया. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी.

ये भी पढ़ें-CPI ने मनाया अपना 95वां स्थापना दिवस, कहा- पार्टी के संघर्ष से ही देश के मजदूरों और किसानों की हिफाजत

अब पूरे मामले की पुलिसिया जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. इधर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने घरवालों को आवास और अन्य लाभ के तहत श्रम विभाग से एक लाख मुआवजा सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इसी माह में कुछ दिन पहले पोड़ैयाहाट के दो मजदूर की हत्या केरल में ही कर दी गयी थी. ये दोनों मजदूर भी इलायची बागान में ही काम करते थे. इस तरह की मौत सवाल खड़े करती है. इन दोनों शवों को भी विधायक प्रदीप यादव ने पहल कर घर वापसी कराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.