गोड्डाः जिले के मजदूरों की केरल में हत्या कई सवाल खड़े कर रही है. पोड़ैयाहाट के बांझी पंचायत के संथाली टोला के मनोज मुर्मू की मौत नहीं हत्या हुई है. इस एक पखवाड़े में पोड़ैयाहाट के तीन मजदूरों की हत्या केरल में हुई और बड़ी बात तो यह है कि सभी मजदूर केरल के गांव में इलायची बागान में काम करते थे.
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की पहल पर शव को केरल से हवाई मार्ग से लाया गया और घरवालों को सौंपा गया. शव के पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया गया. परिवर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो दिन पूर्व ही मनोज मुर्मू की मौत की खबर आई थी लेकिन केरल से साथ में लौटे अन्य साथी मजदूरों ने बताया कि चार लोग कहीं निकले थे, इस दौरान अनहोनी की आशंका को देखते हुए तीन लोग भाग खड़े हुए और मनोज वहीं पकड़ा गया. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी.
ये भी पढ़ें-CPI ने मनाया अपना 95वां स्थापना दिवस, कहा- पार्टी के संघर्ष से ही देश के मजदूरों और किसानों की हिफाजत
अब पूरे मामले की पुलिसिया जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. इधर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने घरवालों को आवास और अन्य लाभ के तहत श्रम विभाग से एक लाख मुआवजा सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इसी माह में कुछ दिन पहले पोड़ैयाहाट के दो मजदूर की हत्या केरल में ही कर दी गयी थी. ये दोनों मजदूर भी इलायची बागान में ही काम करते थे. इस तरह की मौत सवाल खड़े करती है. इन दोनों शवों को भी विधायक प्रदीप यादव ने पहल कर घर वापसी कराई थी.