गोड्डाः जिला में टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की भ्रांतिया हैं. जिस कारण गांव के लोग वैक्सीन को लेकर सशंकित हैं. कुछ प्रखंड जैसे बसंतराय, बोआरीजोर और सुंदरपहाड़ी जैसे प्रखंडों में वैक्सीनेशन की दर काफी कम है. इनमें भी सबसे खराब स्थिति बसंतराय की है, जहां महज 500 के करीब लोगों ने अब तक वैक्सीनशन करवाया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब मौत का ऑडिट, जानिए क्या है पूरा मामला
ऐसे में जिला के उपायुक्त भोर सिंह यादव ने खुद बसंतराय जाकर घर-घर लोगों को जागरूक किया. साथ ही समाज से जुड़े बुजुर्गों को वैक्सीनेट होने पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उपायुक्त ने कहा लोग किसी तरह से सशंकित ना हो, क्योंकि अगर तीसरी लहर से सुरक्षित रहना है तो वैक्सीनेशन आवश्यक है, क्योंकि कोरोना से बचाव का यही मूल मंत्र है.
जिला में विशेष अभियान के तहत वैक्सीनेशन गांव-गांव मोबाइल वैन से जाकर करवाया जा रहा है. हालांकि कुछ जगहों से 18 प्लस वाले वैक्सीन की कुछ जगहों ओर कमी की शिकायत मिली है. इसके बावजूद प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही थोड़ी बहुत जो कुछ वैक्सीन की कमी दिख रही है, जल्द उसे हल कर लिया जाएगा.