गोड्डा: जिले की उपायुक्त (IAS) किरण कुमार पासी ने सरकारी अस्पताल में आज अपने बच्चे को जन्म दिया है. किरण ने सिजेरियन डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल को चुना, ताकि लोगों का सरकारी अस्पताल पर भरोसा कायम हो.
सराहनीय पहल
उपायुक्त किरण की ये पहल निसंदेह सराहनीय है. इससे सदर अस्पताल के प्रति लोगों में और ज्यादा विश्वास बढ़ेगा. महिला डॉक्टर प्रभा रानी और रिटायर्ड सिविल सर्जन बनदेवी झा ने किरण कुमारी का प्रसव कराया. बता दें कि उपायुक्त किरण कुमारी पासी की एक बेटी भी है, जो गोड्डा के ही केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रही है. किरण कुमारी पासी के पति डॉ पुष्पेंद्र प्रभाकर गोड्डा में ही कृषि कॉलेज में पदस्थापित हैं, जो कॉलेज के प्राचार्य हैं.
वहीं, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ शिवा प्रसाद मिश्र ने कहा कि ये एक बड़ा संदेश है और इससे आम लोगों का विश्वास सरकारी अस्पताल में बढ़ेगा. उन्होंने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया. वहीं, देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय ने उपायुक्त किरण पासी को बधाई दी.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: सारंडा के बीहड़ में पिछले 5 वर्षों से शिक्षा की ज्योत जला रही जया रानी
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बैच की पदाधिकारी हैं
किरण कुमारी पासी भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बैच की पदाधिकारी हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं.