गोड्डाः जिले में कोरोना के बढ़ते खौफ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि वे मशीनों के संचालन का समुचित प्रशिक्षण दें जिससे लोगों को बेहतर सेवा मिले.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार का खर्च वहन करेगी सरकार, रिपोर्ट में पढ़ें सरकार ने क्यों उठाया यह कदम
गोड्डा में उपायुक्त भोर सिंह यादव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल में बनाये जा रहे अतिरिक्त आईसीयू वार्ड के कार्यों को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
वहीं विभिन्न कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं एएनएम की उपस्थिति की जांच की. साथ ही अस्पताल के आउटडोर एवं इंडोर का भी जायजा लिया गया एवं उन्होंने साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही तथा संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर एवं शौचालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सके.
उपायुक्त ने इस दौरान कहा कि योग्य चिकित्सकों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर व वेंटिलेटर मशीन को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिए जाए ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक एवं एएनएम द्वारा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सही तरीके से कार्य किया जा सके.