ETV Bharat / state

Palamu Crime: जंगल में मिला युवक का शव, शिनाख्त की कोशिश में पुलिस - Jharkhand News

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बसकटिया टुंगरी जंगल से युवक का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

Palamu Crime Dead body of youth found in forest
बसकटिया टुंगरी से जंगल से युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 10:07 AM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार (10 जुलाई) को पुलिस ने जंगल से एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

ये भी पढ़ें: सुजीत सिन्हा ने रंगदारी के पैसों से खड़ा किया रियल इस्टेट का कारोबार, कई बिल्डर पुलिस की रडार पर

युवक की लाश छतरपुर थाना क्षेत्र से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिपरा गांव के रास्ते बसकटिया टुंगरी जंगल से मिली है. युवक लाल रंग की शर्ट और ब्लैक रंग का पैंट पहना हुआ है. शव की हालत देखकर ऐसा लगता है कि युवक की हत्या जंगल में ही की गई है. ग्रामीणों की सूचना पर छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि सोमवार रात देवगन/पिपरा के रास्ते बसकटिया टुंगरी जंगल से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव को देखकर ऐसा लगता है कि युवक को बहला-फुसलाकर जंगल लाया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई है. जिस जगह पर युवक का शव मिला है, उसे देखकर यह प्रतीत होता है कि इसी स्थान पर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. युवक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार (10 जुलाई) को पुलिस ने जंगल से एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

ये भी पढ़ें: सुजीत सिन्हा ने रंगदारी के पैसों से खड़ा किया रियल इस्टेट का कारोबार, कई बिल्डर पुलिस की रडार पर

युवक की लाश छतरपुर थाना क्षेत्र से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिपरा गांव के रास्ते बसकटिया टुंगरी जंगल से मिली है. युवक लाल रंग की शर्ट और ब्लैक रंग का पैंट पहना हुआ है. शव की हालत देखकर ऐसा लगता है कि युवक की हत्या जंगल में ही की गई है. ग्रामीणों की सूचना पर छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि सोमवार रात देवगन/पिपरा के रास्ते बसकटिया टुंगरी जंगल से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव को देखकर ऐसा लगता है कि युवक को बहला-फुसलाकर जंगल लाया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई है. जिस जगह पर युवक का शव मिला है, उसे देखकर यह प्रतीत होता है कि इसी स्थान पर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. युवक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.