ETV Bharat / state

ललमटिया में अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख के पिता को गोली मारी, हालत गंभीर - अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख के पिता को गोली मारी

Block Pramukh Father Shot In Godda. गोड्डा में अपराधियों ने फायरिंग की है. ललमटिया थाना क्षेत्र में एक शख्स पर गोली चलाई गई है. जिसमें शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने से बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-December-2023/jh-god-03-golimari-avo-jh10020_20122023211806_2012f_1703087286_668.jpg
Firing In Godda
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 10:39 PM IST

गोड्डाः जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई है. अज्ञात अपराधियों ने हरखा गांव में प्रखंड प्रमुख जसिंता हेंब्रम के पिता तलाय हेंब्रम पर गोली चलाई है. जिसमें तलाय हेंब्रम जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को महगामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया है. जहां फिलहाल तलाय हेंब्रम का इलाज चल रहा है. चिकित्सक लगातार घायल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीः जानकारी के मुताबिक तलाय हेंब्रम घूमने के निकले थे. इस दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें तलाय घायल हो गए. घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. वहीं फायरिंग की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं इस संबंध में ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि पुलिस फायरिंग मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.

युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, शव जलाने का प्रयासः वहीं गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र में एक दूसरी आपराधिक वारदात हुई है. जहां रोहित कुमार नामक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या करने के बाद शव जलाने के प्रयास किया गया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं जिले में साल के अंत में इस तरह की बड़ी आपराधिक घटनाओं ने गोड्डा पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है. वहीं गोड्डा में लगातार हो रही आपराधिक घटना से लोगों में दहशत है. लोगों ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें-

गोड्डाः जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई है. अज्ञात अपराधियों ने हरखा गांव में प्रखंड प्रमुख जसिंता हेंब्रम के पिता तलाय हेंब्रम पर गोली चलाई है. जिसमें तलाय हेंब्रम जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को महगामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया है. जहां फिलहाल तलाय हेंब्रम का इलाज चल रहा है. चिकित्सक लगातार घायल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीः जानकारी के मुताबिक तलाय हेंब्रम घूमने के निकले थे. इस दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें तलाय घायल हो गए. घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. वहीं फायरिंग की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं इस संबंध में ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि पुलिस फायरिंग मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.

युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, शव जलाने का प्रयासः वहीं गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र में एक दूसरी आपराधिक वारदात हुई है. जहां रोहित कुमार नामक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या करने के बाद शव जलाने के प्रयास किया गया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं जिले में साल के अंत में इस तरह की बड़ी आपराधिक घटनाओं ने गोड्डा पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है. वहीं गोड्डा में लगातार हो रही आपराधिक घटना से लोगों में दहशत है. लोगों ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा के कनभारा चरणामृत पुल के पास मिला युवक का शव, पत्थर से कूच कर हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश

गोड्डा में दो अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, हथियार लहरा कर फैला रहे थे दहशत

गोड्डा में हत्या, तालाब से महिला का शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.