गोड्डा: जिले में उपायुक्त के नाम पर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. उपायुक्त कार्यालय को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उसके तुरंत बाद एक प्रेस रिलीज जारी कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई और इससे सतर्क रहने की हिदायत दी गई. दरअसल, गोड्डा उपायुक्त जीशान कमर की फोटो का इस्तेमाल कर किसी ने फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई है. ठग इस आईडी के जरिए लोगों से पैसे की मांग कर रहा है.
साइबर ठगी की जानकारी उपायुक्त जीशान कमर को भी मिली. जिसके बाद उनके निर्देश पर गोड्डा जिला जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को सावधान रहने की अपील की है. जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से उपायुक्त के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं. आम लोगों से अपील है कि वे किसी के झांसे में न आएं.
उपायुक्त ने लोगों से सावधान रहने की अपील की: उपायुक्त जीशान कमर ने भी सभी को आगाह किया है कि यह साइबर ठगी का मामला है. अगर किसी अनाधिकृत सोशल मीडिया या फोन नंबर से पैसे मांगने के लिए फर्जी व्हाट्सएप आईडी का इस्तेमाल किया जाता है, तो इस जाल में न पड़ें. किसी को पैसे ना भेजें.
बता दें कि लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां साइबर ठग फेक आईडी के जरिए आम लोगों से पैसे की मांग करते हैं. लोग मदद के नाम पर उन्हें पैसे भेज भी देते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि उनके साथ ठगी हो गई. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है.