ETV Bharat / state

गोड्डा के बहुचर्चित रोहित हत्याकांड का खुलासाः आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध बना कत्ल का कारण - झारखंड न्यूज

Godda police revealed Rohit murder case. गोड्डा के रोहित हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पुलिस ने आरोपी को बिहार के भागलपुर से शिकंजे में लिया है. अवैध संबंध में हत्या की वजह सामने आई है.

Crime Accused arrested Rohit murder case in Godda
गोड्डा के रोहित हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 8:15 AM IST

गोड्डाः बहुचर्चित रोहित हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को भी शिकंजे में ले लिया है. बता दें कि 20 दिसंबर को कनभारा चरणामृत पूल के पास रोहित साह का अधजला शव को मिला था. आरोपी को बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर से गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात के पीछे नाजायज संबंध की सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक, कनभारा (बिहार) निवासी रोहित साह का अवैध संबंध सूरज साह (नाथनगर दरियागंज भगालपुर निवासी) की पत्नी से था. इसे लेकर पहले से भी दोनों के बीच कई बार कहा-सुनी और लड़ाई भी हो चुकी थी. सूरज साह ने कई बार रोहित साह को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया था. लेकिन जब वो नहीं माना तो रोहित साह को रास्ते से हटाने की गंभीर साजिश रच डाली.

गिरफ्तार सूरज साह ने अपने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वो लुधियाना से सीधे गोड्डा आया और रोहित साह को पार्टी करने के बहाने कनभारा पूल के पास ले गया. जहां पर उसने अपने साथ लाये तेज धार चाकू से गोद कर रोहित साह की हत्या कर दी फिर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को पेट्रोल छिड़कर जलाने का प्रयास किया जो जल्दबाजी में पूरी तरह से नहीं जल पाया. सूरज की पत्नी का नानी घर कनभारा में ही है. संभवतः इनके पुराने रिश्ते लड़की से थे जो विवाह के बाद भी जारी रहा. इधर आरोपी सूरज की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू, मोबाइल और कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

बता दें कि 20 दिसंबर को कनभारा पूल के नीचे रोहित साह का अधजला शव मिला था. इसके बाद गोड्डा में आक्रोशित लोगों सड़क जाम किया. वहीं राजनीतिक दल के नेताओं ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना भी दिया. इसके बाद जिला पुलिस इसे चुनौती के रूप में लेते हुए जांच के लिए फोरेंसिक टीम के साथ ही श्वान दस्ता भी घटनास्थल पर ले गये. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने कहा कि गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा के निर्देश ओर एसआईटी टीम ने त्वरित करवाई करते हुए पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें इंस्पेक्टर उपेन्द्र महतो, थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एसआई मुकेश सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई.

गोड्डाः बहुचर्चित रोहित हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को भी शिकंजे में ले लिया है. बता दें कि 20 दिसंबर को कनभारा चरणामृत पूल के पास रोहित साह का अधजला शव को मिला था. आरोपी को बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर से गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात के पीछे नाजायज संबंध की सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक, कनभारा (बिहार) निवासी रोहित साह का अवैध संबंध सूरज साह (नाथनगर दरियागंज भगालपुर निवासी) की पत्नी से था. इसे लेकर पहले से भी दोनों के बीच कई बार कहा-सुनी और लड़ाई भी हो चुकी थी. सूरज साह ने कई बार रोहित साह को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया था. लेकिन जब वो नहीं माना तो रोहित साह को रास्ते से हटाने की गंभीर साजिश रच डाली.

गिरफ्तार सूरज साह ने अपने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वो लुधियाना से सीधे गोड्डा आया और रोहित साह को पार्टी करने के बहाने कनभारा पूल के पास ले गया. जहां पर उसने अपने साथ लाये तेज धार चाकू से गोद कर रोहित साह की हत्या कर दी फिर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को पेट्रोल छिड़कर जलाने का प्रयास किया जो जल्दबाजी में पूरी तरह से नहीं जल पाया. सूरज की पत्नी का नानी घर कनभारा में ही है. संभवतः इनके पुराने रिश्ते लड़की से थे जो विवाह के बाद भी जारी रहा. इधर आरोपी सूरज की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू, मोबाइल और कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

बता दें कि 20 दिसंबर को कनभारा पूल के नीचे रोहित साह का अधजला शव मिला था. इसके बाद गोड्डा में आक्रोशित लोगों सड़क जाम किया. वहीं राजनीतिक दल के नेताओं ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना भी दिया. इसके बाद जिला पुलिस इसे चुनौती के रूप में लेते हुए जांच के लिए फोरेंसिक टीम के साथ ही श्वान दस्ता भी घटनास्थल पर ले गये. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने कहा कि गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा के निर्देश ओर एसआईटी टीम ने त्वरित करवाई करते हुए पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें इंस्पेक्टर उपेन्द्र महतो, थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एसआई मुकेश सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा के कनभारा चरणामृत पुल के पास मिला युवक का शव, पत्थर से कूच कर हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश

इसे भी पढ़ें- बोकारो में दामोदर नदी किनारे मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

इसे भी पढ़ें- रांची के मांडर में मिला दो युवकों का शव, सड़क हादसे में गयी दोनों की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.