गोड्डाः इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर गोड्डा में भी हर साल गोड्डा प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में जीपीएल सीजन 9 का आयोजन हुआ. रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में इस सीजन के खिताब के लिए गोड्डा ब्लास्टर और रोड सेफ्टी के खिलाड़ियों ने दो-दो हाथ किया. जिसमें रोड सेफ्टी को हराकर गोड्डा ब्लास्टर जीपीएल सीजन 9 की विजेता बनी. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरव तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- Saurabh Tiwary started GPL: गोड्डा में प्रतिभा की कमी नहीं- सौरभ
गोड्डा के क्रिकेट मैदान में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव तिवारी ने छक्के चौके उड़ाए. जी हां, जिला के गांधी मैदान में जीपीएल सीजन 9 के फाइनल मैच गोड्डा ब्लास्टर और रोड सेफ्टी के बीच खेला गया. जिसमें रोड सेफ्टी की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 132 रन 7 विकेट खोकर बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए गोड्डा ब्लास्टर की टीम जीत के लिए निर्धारित 133 रन बना लिया और विजेता बनी. इस मैच में ऋषिकांत ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, उन्होंने सेमीफाइनल में भी 51 रन बनाये थे.
इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर सौरव तिवारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बैटिंग में हाथ आजमाए और चौके छक्के उड़ाए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है, जिससे उनकी प्रतिभा सबके सामने आती है. साथ ही कहा कि गोड्डा एवं आसपास के क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमीं नही है, जरूरत उसे अकादमी अन्य माध्यम से तराशने की. इस दौरान सौरव तिवारी एलेवन और जिला प्रशासन इलेवन के फैंसी मैच खेला गया, जिसमें सौरव तिवारी ने अपने बल्ले का दम दिखाया और मैदान के चारों ओर शॉट लगाकर खेल प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया.
गोड्डा ब्लास्टर की टीम से कई राज्य स्तरीय खिलाड़ी शामिल रहे. जिसमें बड़ा नाम पूर्व क्रिकेटर रंजीत रॉय के बेटे ऋषिकांत व जूनियर लेवल पर राज्य की टीम का हिस्सा रहे सिद्धार्थ कुमार शामिल थे. खिलाड़ियों के ऑक्शन के दौरान सबसे अधिक बोली इन्ही दो खिलाड़ियों की लगी थी, ये दोनों खिलाड़ी 6000 में बिके थे. विजेता टीम को 1 लाख 21 हजार और उप विजेता टीम 81 हजार नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी गयी. वहीं मैन ऑफ द सीरीज को 21 हजार और मैन ऑफ द मैच को 11 हजार की राशि दी गयी.