ETV Bharat / state

पति-पत्नी और वो के चक्कर में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई उठा पटक - कपल का हंगामा

गोड्डा जिले में पति पत्नी और वो के चक्कर में सड़क पर घंटों ड्रामा चलता रहा. हंगामे के बीच मारपीट की भी नौबत भी आ गई. फिलहाल लोग अपने स्तर से मामले को शांत कराकर पकड़े गए प्रेमी युवक और महिला को समझा रहे हैं.

Godda police station, couple beaten by people , Godda police, Ruckus in Godda, गोड्डा थाना, गोड्डा पुलिस, गोड्डा में हंगामा, सड़क पर मारपीट, कपल का हंगामा
सड़क पर मारपीट
author img

By

Published : May 10, 2020, 10:36 AM IST

गोड्डा: जिले में पति पत्नी और वो की कहानी का जब खुलासा हुआ तो सड़क पर ही तमाशा शुरू हो गया. लॉकडाउन के बीच घंटों सड़क पर ड्रामा चलता रहा और लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सड़क पर घंटों चला ड्रामा
दरअसल, गोड्डा जिले की एक शादीशुदा महिला अपने एक बच्चे के साथ तीन दिन पहले गायब हो गई. महिला के अपहरण का आरोप गांव के ही एक पड़ोसी के भांजे पर लगा. युवक अपने मामा के घर पर ही रहता था, इसी दौरान उसका प्यार एक महिला के साथ परवान चढ़ा और फिर दोनों फरार हो गए. जब युवक के मामा पर दबाव पड़ा तो उसने दोनों को ढूंढ निकाला. फिर क्या था सड़क पर हो-हंगामा शुरू हो गया. मारपीट की भी नौबत भी आ गई.

ये भी पढ़ें- प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, दूसरी के साथ शादी तय होने के बाद उठाया खौफनाक कदम

साथ रहने की जिद
युवक और महिला का कहना है कि वे करीब एक साल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों साथ रहना चाहते हैं. फिलहाल समझौता, दबाव और मनाने की कोशिश जारी है. वहीं युवक और महिला दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े हैं.

गोड्डा: जिले में पति पत्नी और वो की कहानी का जब खुलासा हुआ तो सड़क पर ही तमाशा शुरू हो गया. लॉकडाउन के बीच घंटों सड़क पर ड्रामा चलता रहा और लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सड़क पर घंटों चला ड्रामा
दरअसल, गोड्डा जिले की एक शादीशुदा महिला अपने एक बच्चे के साथ तीन दिन पहले गायब हो गई. महिला के अपहरण का आरोप गांव के ही एक पड़ोसी के भांजे पर लगा. युवक अपने मामा के घर पर ही रहता था, इसी दौरान उसका प्यार एक महिला के साथ परवान चढ़ा और फिर दोनों फरार हो गए. जब युवक के मामा पर दबाव पड़ा तो उसने दोनों को ढूंढ निकाला. फिर क्या था सड़क पर हो-हंगामा शुरू हो गया. मारपीट की भी नौबत भी आ गई.

ये भी पढ़ें- प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, दूसरी के साथ शादी तय होने के बाद उठाया खौफनाक कदम

साथ रहने की जिद
युवक और महिला का कहना है कि वे करीब एक साल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों साथ रहना चाहते हैं. फिलहाल समझौता, दबाव और मनाने की कोशिश जारी है. वहीं युवक और महिला दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.