गोड्डा: कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने एक तरफ झारखंड सरकार के प्रयासों की सराहना की तो वहीं दूसरे तरफ उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अन्य राज्य संग आगे बढ़कर दवाब बनाते हुए जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए छात्रों और मजदूरों की घर वापसी की पहल की और ये शरू भी हो चुका है लेकिन केंद्र सरकार के उस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस मुश्किल घड़ी में मजदुरों से भाड़े के रूप में पैसे वसूल रही है. ये भारत सरकार की मंसा को दर्शाता है.
ये भी देखें- स्पेशल ट्रेन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों को नहीं देना होगा कोई किराया: CM
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर से वहन कर ही रही थी. ऐसे में मजदूरों से पैसे लेने दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से मजदूरों की वापसी से जुड़े सबंधित विभाग के आलाधिकारियों के संपर्क में है. लगातार प्रवासी मजदूर हो या फिर छात्र सभी वापस आ रहे है लेकिन ये एक बड़ा काम है की लोग धैर्य बनाये रखे क्योंकि राज्य की 8 से 10 लाख मजदूर बाहर काम कर रहे थे और एक ट्रेन में एक बार में हजार की संख्या में लोग आएंगे. ऐसे में मजदूर जो जहा है वहां धैर्य बनाये रखे. उनकी घर वापसी होगी. फिलहाल जो जहां है वह वहीं रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें.