ETV Bharat / state

रांचीः कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह हुई कोरोना पॉजिटिव - congress mla found corona positive

mla deepika pandey singh
विधायक दीपिका पांडेय सिंह
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 3:30 PM IST

12:36 August 12

रांचीः कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह हुई कोरोना पॉजिटिव

congress mla deepika pandey singh found corona positive
विधायक दीपिका पांडेय सिंह का ट्वीट

रांचीः कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह की कोविड-19 जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी बुधवार को दी है. उन्होंने लिखा है कि उनका और उनके परिवार की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं पिछले दिनों 5 अगस्त को राम जन्मभूमि को लेकर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में वह शामिल हुईं थी. जिसमें झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,कृषि मंत्री बादल समेत कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

उन्होंने लिखा है कि हाल के दिनों में कई लोगों के साथ वह मिली हैं. डॉक्टर ने उन्हें घर में आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है. हालांकि किसी तरह का कोई भी सिम्टम्स नहीं है, लेकिन ऐसी परिस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करना बेहद जरूरी है. आप में से जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें. सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. हम सब मिलकर इस महामारी को हराएंगे. सभी से निवेदन है कि घर में रहें सुरक्षित रहें.

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती दिनों में दीपिका पांडे सिंह अमेरिका में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी. लौटने के बाद वह क्वॉरेंटाइन में रही थी. उस समय वह पॉजिटिव नहीं हुई, लेकिन वर्तमान में झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रसार में वह पॉजिटिव पाई गई है.

12:36 August 12

रांचीः कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह हुई कोरोना पॉजिटिव

congress mla deepika pandey singh found corona positive
विधायक दीपिका पांडेय सिंह का ट्वीट

रांचीः कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह की कोविड-19 जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी बुधवार को दी है. उन्होंने लिखा है कि उनका और उनके परिवार की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं पिछले दिनों 5 अगस्त को राम जन्मभूमि को लेकर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में वह शामिल हुईं थी. जिसमें झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,कृषि मंत्री बादल समेत कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

उन्होंने लिखा है कि हाल के दिनों में कई लोगों के साथ वह मिली हैं. डॉक्टर ने उन्हें घर में आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है. हालांकि किसी तरह का कोई भी सिम्टम्स नहीं है, लेकिन ऐसी परिस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करना बेहद जरूरी है. आप में से जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें. सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. हम सब मिलकर इस महामारी को हराएंगे. सभी से निवेदन है कि घर में रहें सुरक्षित रहें.

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती दिनों में दीपिका पांडे सिंह अमेरिका में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी. लौटने के बाद वह क्वॉरेंटाइन में रही थी. उस समय वह पॉजिटिव नहीं हुई, लेकिन वर्तमान में झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रसार में वह पॉजिटिव पाई गई है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.