दुमका/गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं, इस चुनाव में कांग्रेस ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की है. झारखंड की राजनीति का केंद्र बिंदू माने जाने वाले संथाल परगना से तो कांग्रेस ने बीजेपी को बराबरी की टक्कर दी है. यहां से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने 4-4 सीटों पर जीत दर्ज कराई है. दुमका के जरमुंडी से कांग्रेस के बादल पत्रलेख अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, वहीं गोड्डा के महगामा से कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह ने बीजेपी के अशोक कुमार से उनकी दावेदारी छीन ली है.
बादल की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह
जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बादल पत्रलेख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के देवेंद्र कुंवर को हराकर जीत दर्ज की है. जरमुंडी विधानसभा सीट से बीजेपी के देवेंद्र कुंवर के साथ हुई कांटे की टक्कर में कांग्रेस के बादल ने लगभग तीन हजार वोटों से जीत का दोबारा तड़का लगाया. उनकी इस जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: देखें किसके सिर बंधा जीत का सेहरा
जनता के भरोसे पर उतरूंगी खरा
वहीं महगामा की दीपिका पांडेय सिंह बीजेपी के अशोक कुमार को हराकर अपने ससुर की विरासत को आगे बढ़ाने में सफल रही. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अशोक कुमार को 18000 से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद जहां उन्होंने जनता को जीत के लिए धन्यवाद दिया, वहीं पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेवारी देगी इसका अनुपालन करने का वादा भी किया. बता दें कि उनके ससुर अवध बिहारी सिंह ने महगामा विधानसभा क्षेत्र का 4 बार प्रतिनिधित्व किया है वहीं वे संयुक्त बिहार में मंत्री भी रहे हैं.