ETV Bharat / state

कांग्रेस और जेएमएम को झारखंड में राजीनीति करने का अधिकार नहीं, जाए पाकिस्तान: सीएम

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 6:35 AM IST

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रघुवर दास का रथ गोड्डा के कारगिल चौक पहुंचा. जहां रघुवर दास ने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि इन्हें राज्य में राजनीति का कोई अधिकार नहीं. इन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

सीएम रघुवर दास

गोड्डा: जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रघुवर दास का रथ गोड्डा कारगिल चौक पहुंचा. जहां रघुवर दास कांग्रेस और झामुमो को देश से गद्दारी करने वाली पार्टी बताया. सीएम ने कहा कि इन्हें राज्य में राजनीति का कोई अधिकार नहीं. इन्हें पाकिस्तान जाकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनना चाहिए.

सीएम रघुवर दास का संबोधन

कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन आशीर्वाद रथ महगामा विधानसभा के बाद गोड्डा कारगिल चौक पहुंचा. जहां रघुवर दास ने कांग्रेस और झामुमो को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो देश से गद्दारी और पाकिस्तानी भाषा बोले उसे देश और झारखंड में राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- चतरा में कोल वाहन का कहर, एक की मौत, तीन गंभीर

'आदिवासी भावना के साथ खिलवाड़'
सीएम ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन समेत कई नेता संथाल परगना से मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री बने. लेकिन किसी ने संथाल परगाना का विकास नहीं किया, सबने आदिवासी भावना के साथ खिलवाड़ कर वोट बैंक बनाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- जंगल से मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच

तेजी से विकास
रघुवर दास ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य में तेजी से विकास हुआ है. ऐसे विकास को तेजी देने के लिए उन्हें फिर एक बार आशीर्वाद दें.

गोड्डा: जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रघुवर दास का रथ गोड्डा कारगिल चौक पहुंचा. जहां रघुवर दास कांग्रेस और झामुमो को देश से गद्दारी करने वाली पार्टी बताया. सीएम ने कहा कि इन्हें राज्य में राजनीति का कोई अधिकार नहीं. इन्हें पाकिस्तान जाकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनना चाहिए.

सीएम रघुवर दास का संबोधन

कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन आशीर्वाद रथ महगामा विधानसभा के बाद गोड्डा कारगिल चौक पहुंचा. जहां रघुवर दास ने कांग्रेस और झामुमो को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो देश से गद्दारी और पाकिस्तानी भाषा बोले उसे देश और झारखंड में राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- चतरा में कोल वाहन का कहर, एक की मौत, तीन गंभीर

'आदिवासी भावना के साथ खिलवाड़'
सीएम ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन समेत कई नेता संथाल परगना से मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री बने. लेकिन किसी ने संथाल परगाना का विकास नहीं किया, सबने आदिवासी भावना के साथ खिलवाड़ कर वोट बैंक बनाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- जंगल से मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच

तेजी से विकास
रघुवर दास ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य में तेजी से विकास हुआ है. ऐसे विकास को तेजी देने के लिए उन्हें फिर एक बार आशीर्वाद दें.

Intro:जन आशीर्वाद यात्रा के तहत देर शाम रघुवर का रथ गोड्डा कारगिल चौक पहुचा।जहा रघुबर दास कांग्रेस व झामुमो को देश से गद्दारी करने वाली पति बताते हुए इन्हें राज्य में राजनीति का कोई अधिकार नही इन पाकिस्तान जाकर मुख्यमंत्री एयर प्रधान मंत्री बनने चाहिए।


Body:झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का जन आशीर्वाद रथ महगामा विधान सभा के बाद गोड्डा कारगिल चौक पहुचा।जहा रघुवर दास पाकिस्तान 370 धारा हटाये जाने एयर इसका ब9रोड किये जाने पर कांग्रेस व झामुमो को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो देश से गद्दारी और पाकिस्तान भाषा बोले उसे देश व झारखंड में राजनीति करने का कोई अधिकार नही है।उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए और वही मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री बनने चाहिए।रघुबर दस्य सीधे सीधे तुष्टिकरण नीति अपनाने का कांग्रेस पर आरोप लगाया।
वही कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन समेत कई नेता संथाल परगना से मुख्यमंत्री व केंद्र में मंत्री बने।लेकिन किसी संथाल परगाना का विकास नही किया। सबने आदिवासी भावना के साथ खिलवाड़ कर वोट बैंक बनाने का काम किया।
वही कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य में तेजी से विकास हुआ है ऐसे विकास को तेजी देने के लिए उन्हें पुनः एक बार आशीर्वाद दे।
bt-रघुबर दास-cm, झारखंड


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.