गोड्डाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन भवन का शिलान्यास भी किया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान कई जन कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन ऑनलाइन भी किया.
यह भी पढ़ेंःसोलर एनर्जी से जगमग होगा झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने की नई सौर ऊर्जा नीति लॉन्च
गोड्डा के अपने कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ कागज पर विकास किया. लेकिन उनकी सरकार धरातल पर काम कर रही है, जिसका लाभ ग्रामीण और गरीब जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गोड्डा को राइस मिल दिया और अब नया समाहरणालय भवन और पुलिस लाइन दे रहे हैं. अपने कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य के बुजुर्गों, गरीबों, असहायों की सुध ले रही है. इन लोगों को पेंशन के साथ साथ सरकार की योजना से लाभान्वित किया जा रहा है.
नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह भी समाहरणालय पहुंची थी. इस कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हांसदा और मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे.