गोड्डा: जिले में कोरोना के कारण आस्था का पर्व चैती छठ पूजा फीका पड़ गया. लॉकडाउन के कारण छठव्रती अपने-अपने घरों में ही तालाब बनाकर सूर्य भगवान को अर्ध्य दे रहे हैं.
पोड़ैयाहाट के सरकंडा स्थित एक मकान में छतों को ही तालाब बना दिया, जहां छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया. लोगों ने इस दौरान भी सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया.
इसे भी पढे़ं:- बिहार से बंगाल के लिए निकले थे 4 मजदूर, गोड्डा पहुंचने पर प्रशासन ने की मदद
पोडैयाहाट में हर साल लोग हजारों की संख्या में छठ मनाने तालाब पहुंचते थे, लेकिन इस बार लोगों ने घरों में ही छठ पर्व मनाया. आपको बता दें कि सोमवार को चैती छठ पूजा का पहला अर्ध्य था और मंगलवार की सुबह भक्त उगते हुए सूर्य भगवान को अर्ध्य देंगे.