गोड्डाः जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड के राजमहल क्षेत्र के अंतर्गत राजमहल ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में तैनात एक अधिकारी को रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 25,000 रुपयए शिकायतकर्ता से पहली किस्त के रूप में ली जा रही थी.
और पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, टिक टॉक के झारखंडी बादशाह को जेएमएम नेता दिलाएंगे मदद
सीबीआई ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एक शिकायत पर क्लर्क गोकुल चंद्र साह पर ओसीपी ऑफ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तहत मामला दर्ज किया गया था. यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता से अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित मामले के प्रसंस्करण के लिए शिकायतकर्ता से 35,000 रुपये की मांग की थी. सीबीआई ने एक जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत की मांग करते हुए पकड़ लिया. 25,000 शिकायतकर्ता से पहली किस्त के रूप में रिश्वत के इरादे से लेने के साथ ही संबंधित दस्तावेजों को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामले धनबाद के समक्ष पेश किया जाएगा.