गोड्डा: जिले की एक डॉक्टर की हत्या कर शव पतरातू डैम में फेंक दिया गया था, जिसके विरोध में गोड्डा की बेटियों ने कैंडल मार्च निकाला. नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिशा और गुंजन ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने डॉक्टर बिटिया की हत्यारे को फांसी देने की मांग की. गोड्डा की बेटी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा थी. वह सोमवार से कॉलेज से गायब हो गई थी. उसका हाथ पैर बंधा हुआ शव पतरातू डैम में मिला था.
इसे भी पढे़ं: गोड्डा: मेडिकल छात्रा का शव पहुंचने पर गमगीन हुआ माहौल, लोगों ने लगाए 'हत्यारे को फांसी दो' के नारे
बीजेपी ने निकाला आक्रोश मार्च
वहीं डॉक्टर की हत्या के विरोध में बीजेपी ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं, तब से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है.