गोड्डा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित संथाली टोला में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच महज दो हजार रुपए की लेनदेन में विवाद हुआ था. दोनों के बीच कहा सुनी इतनी बढ़ गई की बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी.
चंद पैसों की लालच में भाई बना हैवान, सिर्फ 2 हजार रुपए के लिए उठाया खौफनाक कदम - murder in godda
गोड्डा में 2 हजार रुपए की लेनदेन के विवाद में बड़े भाई ने भाई का ही खून कर दिया. दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से वह घर से फरार हो गया.
चंद पौसों की लालच में भाई बना हैवान, छोटे भाई की ली जान
गोड्डा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित संथाली टोला में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच महज दो हजार रुपए की लेनदेन में विवाद हुआ था. दोनों के बीच कहा सुनी इतनी बढ़ गई की बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी.
Intro:महज़ दो हज़ार रुपये के ख़ातिर बड़े भाई ने छोटे की ली जान,फैली सनसनी
Body:गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित संथाली टोला में एक भाई ने अपने सगे भाई की जान महज दो हज़ार रुपये के खातिर ले ली।पहले तो दोनों के बीच कहा सुनी हुई और बड़े भाई ने छोटे भाई के सोने पर ईट से वॉर कर उसे मौत की नींद सुला दी।
दर असल वाकया कुछ ऐसा है को छोटे भाई ताला किस्कू ने बड़े भाई बबलू किस्कू के9 उसके बेटे के जन्म के समय 2000 रुपये दिए थे।और उसी बकाए पैसे की मांग ताला किस्कू कर रहा था।इसी दौरान दोनों भाइयों के बीच कहाँ सुनी के हाथा पाई शुरू हो गयी बात बढ़ते बढ़ते आपस मे गुथम गुत्थी करने इसी दौरान बबलू किस्कू ने एक ईंट उठाकर छोटे भाई ताला किस्कू के सीने पर दे मारी।इसके उपरांत कुछ ही देर बाद ताला की मौत हो गयी।हलाकि उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने ताला को मृत घोषित कर दिया।वही आरोपी भाई फरार है।घटना की सूचना पर मौके पुलिस पहुंच छान बिन प्रारंभ कर फ़िया है।
bt-मृतक के परिजन
bt-एस के सिंह-sdpo-गोड्डा
Conclusion:na
Body:गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित संथाली टोला में एक भाई ने अपने सगे भाई की जान महज दो हज़ार रुपये के खातिर ले ली।पहले तो दोनों के बीच कहा सुनी हुई और बड़े भाई ने छोटे भाई के सोने पर ईट से वॉर कर उसे मौत की नींद सुला दी।
दर असल वाकया कुछ ऐसा है को छोटे भाई ताला किस्कू ने बड़े भाई बबलू किस्कू के9 उसके बेटे के जन्म के समय 2000 रुपये दिए थे।और उसी बकाए पैसे की मांग ताला किस्कू कर रहा था।इसी दौरान दोनों भाइयों के बीच कहाँ सुनी के हाथा पाई शुरू हो गयी बात बढ़ते बढ़ते आपस मे गुथम गुत्थी करने इसी दौरान बबलू किस्कू ने एक ईंट उठाकर छोटे भाई ताला किस्कू के सीने पर दे मारी।इसके उपरांत कुछ ही देर बाद ताला की मौत हो गयी।हलाकि उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने ताला को मृत घोषित कर दिया।वही आरोपी भाई फरार है।घटना की सूचना पर मौके पुलिस पहुंच छान बिन प्रारंभ कर फ़िया है।
bt-मृतक के परिजन
bt-एस के सिंह-sdpo-गोड्डा
Conclusion:na
Last Updated : Jul 1, 2019, 3:46 PM IST