ETV Bharat / state

कांस्य पदक जीती झारखंड नेटबॉल बालिका टीम का जोरदार स्वागत, प्रशासन नदारद

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:53 PM IST

दिल्ली में आयोजित 26वां राष्ट्रीय सब-जूनियर नेटबॉल टूर्नामेंट में पहली बार झारखंड की बालिक टीम ने मेडल हासिल किया. कांस्य पदक के साथ टीम के गोड्डा पहुंचने पर उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया. लेकिन प्रशासन की अनदेखी से खिलाड़ियों में मायूसी नजर आई.

bronze-medal-won-jharkhand-netball-girls-team-welcomed-in-godda
जोरदार स्वागत

गोड्डाः जिला के खिलाड़ियों से पूरी तरह से सजी झारखंड की बालिका की टीम ने दिल्ली में आयोजित 26वीं ष्ट्रीय सब-जूनियर नेटबॉल टूर्नामेंट में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल लाकर इतिहास रच दिया. इनके गोड्डा पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने खुले मन से अपने नन्हे स्टार प्लेयर्स को गले से लगाया और फूलों की माला और गुलाल से सराबोर कर जोरदार स्वागत किया. लेकिन जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि के नहीं आने और उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करने से खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के लोग काफी खफा दिखे.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा की बेटियों का धमालः 26वां सब-जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की टीम को कांस्य पदक

इस मौके गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के सचिव और नेशनल अंपायर होने के साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी गुंजन झा ने कहा कि जिला प्रशासन का रवैया बिल्कुल पक्षपातपूर्ण है. एक तरफ जिन खेलों का जिला में अस्तित्व तक नहीं है उन्हें खेल विभाग पदाधिकारी मदद करते हैं जबकि नेटबाल में झारखंड की पूरी टीम राष्ट्रीय खेल में गोड्डा से हिस्सा लेने जाती है. लेकिन उसे मदद के लिए खेल पदाधिकारी के एक रुपया नहीं होता है.

देखें पूरी खबर

गुंजन झा ने कहा खेल पदाधिकारी से रवानगी से पूर्व सहयोग संपर्क साधा गया तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि नेटबॉल के लिए उनके पास कोई फंड नहीं है. जबकि नेटबॉल आज के समय राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, एशियन गेम्स का हिस्सा है. गोड्डा के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके निजी सहयोग की बदौलत टीम दिल्ली गयी और आज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालिकाओं ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग की टीम चौथे नंबर पर रही. टीम के साथ नेटबॉल टीम मैनेजर अजय कुमार देवा और नेटबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र गांधी भी मौजूद रहे.

गोड्डा की नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिशा को चौथी बार सीनियर टीम की नॉर्थ-ईस्ट जोनल नेटबॉल महिला टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. मोनालिशा सब-जूनियर टीम की कोच भी है. यहां बता दें कि इस टीम के अधिकांश सदस्य मेहनत मजदूरी करनेवाले और निहायत ही गरीब परिवार के जिन्हें खुद राष्टीय खिलाड़ी मोनालीशा ने अपने तन, मन और धन से तराशा है.

गोड्डाः जिला के खिलाड़ियों से पूरी तरह से सजी झारखंड की बालिका की टीम ने दिल्ली में आयोजित 26वीं ष्ट्रीय सब-जूनियर नेटबॉल टूर्नामेंट में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल लाकर इतिहास रच दिया. इनके गोड्डा पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने खुले मन से अपने नन्हे स्टार प्लेयर्स को गले से लगाया और फूलों की माला और गुलाल से सराबोर कर जोरदार स्वागत किया. लेकिन जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि के नहीं आने और उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करने से खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के लोग काफी खफा दिखे.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा की बेटियों का धमालः 26वां सब-जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की टीम को कांस्य पदक

इस मौके गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के सचिव और नेशनल अंपायर होने के साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी गुंजन झा ने कहा कि जिला प्रशासन का रवैया बिल्कुल पक्षपातपूर्ण है. एक तरफ जिन खेलों का जिला में अस्तित्व तक नहीं है उन्हें खेल विभाग पदाधिकारी मदद करते हैं जबकि नेटबाल में झारखंड की पूरी टीम राष्ट्रीय खेल में गोड्डा से हिस्सा लेने जाती है. लेकिन उसे मदद के लिए खेल पदाधिकारी के एक रुपया नहीं होता है.

देखें पूरी खबर

गुंजन झा ने कहा खेल पदाधिकारी से रवानगी से पूर्व सहयोग संपर्क साधा गया तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि नेटबॉल के लिए उनके पास कोई फंड नहीं है. जबकि नेटबॉल आज के समय राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, एशियन गेम्स का हिस्सा है. गोड्डा के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके निजी सहयोग की बदौलत टीम दिल्ली गयी और आज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालिकाओं ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग की टीम चौथे नंबर पर रही. टीम के साथ नेटबॉल टीम मैनेजर अजय कुमार देवा और नेटबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र गांधी भी मौजूद रहे.

गोड्डा की नेशनल नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिशा को चौथी बार सीनियर टीम की नॉर्थ-ईस्ट जोनल नेटबॉल महिला टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. मोनालिशा सब-जूनियर टीम की कोच भी है. यहां बता दें कि इस टीम के अधिकांश सदस्य मेहनत मजदूरी करनेवाले और निहायत ही गरीब परिवार के जिन्हें खुद राष्टीय खिलाड़ी मोनालीशा ने अपने तन, मन और धन से तराशा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.