गोड्डा: जिले के महगामा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
वृंदा करात कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि हम भले ही चुनाव हार गए हैं, लेकिन लाल झंडा सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं करेंगे. लोकसभा में करारी हार के बाद वो पूरे देश के पोलित ब्यूरो सदस्यों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं.
वृंदा करात ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली एक निष्पक्ष कमिटी द्वारा होनी चाहिए, क्योंकि अब तक इसकी नियुक्ति सरकार करती है ऐसे में वे सरकार के प्रति जुड़ाव रखते हैं.
वहीं, राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अडाणी कंपनी को साहिबगंज की गंगा का पानी पाइप के माध्यम से दिया जा रहा है, जबकि झारखंड में लोग पीने का पानी और खेतों में सिंचाई के लिये तरस रहे हैं.