ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी, झारखंड पुलिस कर रही निगहबानी - गोड्डा के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस तैनात

बिहार में चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इसको लेकर सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी गई है. कई बॉर्डर एरिया मे चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट पर झारखंड पुलिस के जवान तैनात हैं और निगरानी कर रहे हैं.

border areas blocked for bihar assembly election in godda
झारखंड पुलिस तैनात
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:57 PM IST

गोड्डा: जिले की 70 किमी सीमा बिहार के भागलपुर और बांका जिले की सीमा से मिलती है. इन जिलों में कुल आठ सीट पर प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए गोड्डा के सीमावर्ती थाने मेहरमा, बलबड्ड़ा, हनवारा, गोड्डा और पोरैयाहाट थाना क्षेत्र मे बने चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात कर दी गई है और कड़ी निगरानी की जा रही है.

जिले के बाराहाट, बलबड्ड़ा, हनवारा, फत्तूचक, उर्कुसिया, खटनई, दांडे मोड पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट का जायजा लेने के बाद तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि सभी सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस तैनात है. किसी तरह की गलत गतिविधि नहीं हो, इसलिए पुलिस मुस्तैद हैं. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है. पैसा और शराब की आवाजाही पर भी पूर्ण रोक है. शराब की दुकानें झारखंड के इन इलाकों में भी पूरी तरह से बंद करा दी गईं हैं.

ये भी पढ़े- पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में हैं दोषी

कई सीमावर्ती इलाके ऐसे भी हैं जहां के लोग अपने मतदान केंद्र जाने के लिए झारखंड की सीमा मे प्रवेश कर जाते हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस मतदाता के वोटर आईडी देखकर बिहार की सीमा में प्रवेश की अनुमति देती है. पुलिस हर वो सहयोग कर रही है, जिससे मतदाता को किसी भी तरह की परेशानी न हो. ऐसा ही नजारा बलबड्डा थाने के कैरिया और सिल्ह्नन बॉर्डर के अलावा फत्तूचक सीमा पर चेक पोस्ट पर दिखा.

गोड्डा: जिले की 70 किमी सीमा बिहार के भागलपुर और बांका जिले की सीमा से मिलती है. इन जिलों में कुल आठ सीट पर प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए गोड्डा के सीमावर्ती थाने मेहरमा, बलबड्ड़ा, हनवारा, गोड्डा और पोरैयाहाट थाना क्षेत्र मे बने चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात कर दी गई है और कड़ी निगरानी की जा रही है.

जिले के बाराहाट, बलबड्ड़ा, हनवारा, फत्तूचक, उर्कुसिया, खटनई, दांडे मोड पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन चेक पोस्ट का जायजा लेने के बाद तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि सभी सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस तैनात है. किसी तरह की गलत गतिविधि नहीं हो, इसलिए पुलिस मुस्तैद हैं. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है. पैसा और शराब की आवाजाही पर भी पूर्ण रोक है. शराब की दुकानें झारखंड के इन इलाकों में भी पूरी तरह से बंद करा दी गईं हैं.

ये भी पढ़े- पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में हैं दोषी

कई सीमावर्ती इलाके ऐसे भी हैं जहां के लोग अपने मतदान केंद्र जाने के लिए झारखंड की सीमा मे प्रवेश कर जाते हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस मतदाता के वोटर आईडी देखकर बिहार की सीमा में प्रवेश की अनुमति देती है. पुलिस हर वो सहयोग कर रही है, जिससे मतदाता को किसी भी तरह की परेशानी न हो. ऐसा ही नजारा बलबड्डा थाने के कैरिया और सिल्ह्नन बॉर्डर के अलावा फत्तूचक सीमा पर चेक पोस्ट पर दिखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.