गोड्डाः शहर के दो मजदूरों के शव केरल से वापस उनके गांव लाए गए. विदित हो कि मसाला बागान में काम करने गए मजदूरों की उनके रूम पार्टनर ने केरल में ही हत्या कर दी थी. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य सरकार पीड़ितों के परिजनों को 1-1की लाख मदद व आवास देगी.
पोड़ैयाहाट के लता संताली टोला में केरल में जान गंवाने वाले दो मजदूरों के शव लाए गए. शवों के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
वहीं मौके पर विधायक प्रदीप यादव के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे अजित कुमार महात्मा ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए ये आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से दोनो परिवारों एक एक लाख की मदद व आवास मुहैया कराया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार, ओयबोन ने की थी पुलिस जवानों को उड़ाने की कोशिश
इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन व मुख्य सचिव से विधायक प्रदीप यादव ने बात कर ली है. विदित हो कि दो दिन पूर्व केरल के मसाला बागान में काम करने गए मजदूर जेम्स मरांडी व सुखलाल मरांडी की हत्या उसके रूम पार्टनर द्वारा कर दी गयी थी.
जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. हत्या का आरोपी संजय भी पोड़ैयाहाट के ही किसी गांव का रहने वाला है, जो मृतक के साथ ही मसाला बागान में काम करता था और साथ में ही रहता था.
इधर मृतक मजदूर के आश्रितों ने झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही विधायक प्रदीप यादव का धन्यवाद किया क्योंकि उनके ही प्रयास से शव केरल से लाए गए.