गोड्डा: जिला के महगामा में चुनाव आते ही सरगर्मी तेज हो गई है. इस विधानसभा सीट पर सभी विपक्षी दलों के निशाने पर बीजेपी के विधायक अशोक भगत हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथी रही आजसू पार्टी भी यहां बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है.
महगामा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक अशोक भगत अपनों के बगावत से परेशान हैं. पहले पुराने भाजपाई रहे निरंजन पोद्दार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन पर्चा भरा था, लेकिन उनका पर्चा किसी कारण से रद्द हो गया, जिसका आरोप निरंजन पोद्दार ने भाजपा उम्मीदवार विधायक अशोक भगत पर ही लगाया है.
इसे भी पढ़ें:- गोड्डाः अरुण साह को मनाने में विधायक अमित मंडल सफल, नामांकन लिया वापस
बीजेपी के बागी नेता कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार
नामंकन रद्द होने के बाद निरंजन पोद्दार ने महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. व्यवसायी वर्ग विशेष में उनकी अच्छी पैठ है.
बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
वहीं, बीजेपी के युवा मोर्चा के सदस्य सह जिला परिषद सदस्य प्रणव सिंह भी अब विधायक के विरोध में मुखर होकर सामने आ गए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रणव सिंह अगड़ी जाति से आते हैं और युवाओं में उनकी पकड़ मजबूत है.