गोड्डा: जिले के रौतारा कझिया नदी के पास हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलकर भाजपा विधायक अमित मंडल ने सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. उन्होंने पुलिस से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
गोड्डा के कझिया नदी के पास हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ित दोनों परिवारों से भाजपा विधायक अमित मंडल ने मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी. इस दौरान विधायक अमित मंडल ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि नई सरकार में मानो गोड्डा को किसी की नजर लग गई है, अब तक शांति के लिए जाने जाने वाले गोड्डा में आए दिन हत्या, बलात्कार और लूटपाट की घटना आम हो गई है.
इसे भी पढे़ं:- गोड्डा: दोहरे हत्याकांड पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने दी नसीहत, जल्द करें दोषियों की गिरफ्तारी
अमित मंडल ने कहा कि अप्रैल से जुलाई महीने के बीच अपराध के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हुई है, हलांकि उन्होंने गोड्डा के पुलिस कप्तान की भूमिका की सराहना की और कहा कि पुलिस कप्तान ने जिले में आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन त्वरित कर रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि रौतारा में सैलून में दिनदहाड़े हुए विनय पासवान और निरंजन ठाकुर के कातिलों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.