गोड्डा: साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में हर पार्टी में दावेदारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. 'मिशन पीएम अगेन मोदी' के दुमका जिलाध्यक्ष रहे बीजेपी नेता अशोक शर्मा अब मिशन विधान सभा फॉर पोड़ैयाहाट में जुट गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें टिकट देगी और उनका ये भी कहना कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी नेता अशोक शर्मा ने हर हाल में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं वे इसके लिए माता वैष्णो देवी के दरबार में भी अर्जी देने जा रहे हैं, वहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के रूप काम करने की बात कही और टिकट का निर्णय आलाकमान पर छोड़ दिया. बीजेपी नेता अशोक शर्मा ने लोकसभा चुनाव के दौरान गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट बीजेपी की झोली में दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह मेयर का जाति प्रमाण पत्र रद्द, JMM ने कहा- इस्तीफा दिलवाए बीजेपी
इस चुनाव में जो खास बात रही वो यह कि गोड्डा की पुरानी सीट पर दमदार जीत हासिल की और सबसे कमजोर भाजपा के माने जाने वाले जेवीएम नेता प्रदीप यादव के पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से पहली बार भाजपा को 15 हजार की बढ़त मिली. बीजेपी नेता अशोक शर्मा कहते हैं कि बीजेपी अगर पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट जीतना चाहती तो पार्टी को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से तीन माह पहले उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी. बता दें कि पिछले चार बार से जेवीएम के कद्दावर नेता प्रदीप यादव यहां से विधायक हैं, फिलहाल वे अपने ही पार्टी के एक नेत्री से छेड़छाड़ के आरोप में जेल में हैं.