ETV Bharat / state

बसंतराय अग्निकांड पीड़ितों को मिले एक-एक लाख, मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली मदद - झारखंड न्यूज

गोड्डा के बसंतराय प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में अग्निकांड (Basantarai Area Godda Fire Victims) की घटना के पीड़ितों को अब सहायता मुहैया कराई गई है. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने नौ दुकानदारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली एक-एक लाख की सहायता का चेक सौंपा.

basantarai-area-godda-fire-victims-gets-help-from-chief-minister-relief-fund
बसंतराय प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के अग्निकांड पीड़ितों को चेक सौंपा गया
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:55 PM IST

गोड्डा: बसंतराय प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के अग्निकांड पीड़ितों (Basantarai Area Godda Fire Victims) को बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रशासन ने नौ दुकानदारों को सहायता राशि मुहैया कराई. विधायक प्रदीप यादव ने एक-एक लाख का चेक दुकानदारों को सौंपा.

ये भी पढ़ें-एक और अग्निकांड! गुमला में युवक का जला हुआ शव बरामद

बीते दिन बसंतराय प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में अग्निकांड की घटना हुई थी. इसमें कई दुकानदारों की दुकान जलकर राख हो गई थी, जिसमें दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप यादव की अगुवाई में महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने बसंतराय बाजार का दौरा किया था. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित दुकानदारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था.

देखें पूरी खबर


इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर सभी पीड़ित दुकानदार को तत्काल सहायता दिलाने की मांग की थी. विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत राशि देने का आग्रह किया था, जिसपर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सहमति जता दी थी. इसी के मद्देनजर सभी पीड़ित दुकानदारों को 1-1 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया गया. इस चेक को सौंपने के लिए विधायक प्रदीप यादव गोड्डा किसान भवन पहुंचे. यहां पीड़ित दुकानदारों को चेक दिया गया. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक नौ दुकानदारों को मदद दी गई.

इनको मिली मददः प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार साह, बसंत कुमार साह, बीरू साह, जगन साह, जितेंद्र साह, कांति पंडित, धनेस्वर कुमार स्वर्णकार, सितो कुमार, निरंजन साह को सरकार की ओर से मदद दिलाई गई. इस दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की शुभचिंतक है और हर छोटी बड़ी तकलीफ दूर करने के लिए तत्पर है.

गोड्डा: बसंतराय प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के अग्निकांड पीड़ितों (Basantarai Area Godda Fire Victims) को बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रशासन ने नौ दुकानदारों को सहायता राशि मुहैया कराई. विधायक प्रदीप यादव ने एक-एक लाख का चेक दुकानदारों को सौंपा.

ये भी पढ़ें-एक और अग्निकांड! गुमला में युवक का जला हुआ शव बरामद

बीते दिन बसंतराय प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में अग्निकांड की घटना हुई थी. इसमें कई दुकानदारों की दुकान जलकर राख हो गई थी, जिसमें दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप यादव की अगुवाई में महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने बसंतराय बाजार का दौरा किया था. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित दुकानदारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था.

देखें पूरी खबर


इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर सभी पीड़ित दुकानदार को तत्काल सहायता दिलाने की मांग की थी. विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत राशि देने का आग्रह किया था, जिसपर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सहमति जता दी थी. इसी के मद्देनजर सभी पीड़ित दुकानदारों को 1-1 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया गया. इस चेक को सौंपने के लिए विधायक प्रदीप यादव गोड्डा किसान भवन पहुंचे. यहां पीड़ित दुकानदारों को चेक दिया गया. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक नौ दुकानदारों को मदद दी गई.

इनको मिली मददः प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार साह, बसंत कुमार साह, बीरू साह, जगन साह, जितेंद्र साह, कांति पंडित, धनेस्वर कुमार स्वर्णकार, सितो कुमार, निरंजन साह को सरकार की ओर से मदद दिलाई गई. इस दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की शुभचिंतक है और हर छोटी बड़ी तकलीफ दूर करने के लिए तत्पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.