गोड्डा: राज्य में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है. सीएम हेमंत सोरेन पर महिला द्वारा लगाए गए यौन शोषण काे आरोप को लेकर विपक्षी पार्टी हमलावर है. इस केस में सुरेश नागरे का नाम भी शामिल है. अब ये सवाल खूब चर्चे में है कि ये सुरेश नागरे कौन है और सोरेन परिवार से क्या ताल्लुकात हैं.
बता दें कि अक्टूबर 2013 में एक मॉडल द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सुरेश नागरे पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था. हालांकि, इसी साल मॉडल की कार ऐक्सीडेंट के बाद मामला दर्ज कराया गया, जिसमें कार का पीछा करने जैसी बातें कही गई है और फिर ये पुराना मामला सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे बरहेट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस मामले में झामुमो के गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में बांद्रा थाना में लिखित शिकायत की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भले ही सुरेश नागरे का झामुमो से संबंध नहीं हो, लेकिन सोरेन परिवार से क्या संबंध है ये बताएं.