गोड्डा: जिले के सर्वाधिक आदिवासी बहुल आबादी वाले प्रखंड बोआरीजोर में बिचौलिया तंत्र हावी है. इस बात को जिले के आला अधिकारी भी मानते हैं. इसी बिचौलिया तंत्र पर अंकुश लगाने के लिए जन जागरूकता कार्यशाला चलाया गया.
कार्यशाला में बिचौलिए तंत्र पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोगों को बिचौलिए के झांसे में ना आने की जानकारी दी गई. ग्रामीणों को बताया गया कि बिचौलिए के चक्कर में पड़ने से राशि का बड़ा हिस्सा गबन हो जाता है. इससे लाभुकों का घर अधूरा रह जाता है.
ये भी पढ़ें - चेन्नई सड़क हादसे में मृतकों के आश्रितों को मिला सरकार का सहारा, डीसी ने सौंपा एक-एक लाख का चेक
हाल के दिनों जिस में प्रधानमंत्री आवास योजना से सर्वाधिक कमीशन खोरी की शिकायतें सामने आ रही हैं. इस योजना के तहत लोगों को आवास दिलाने के नाम पर बिचौलिए बड़ी राशि उगाही कर लेते है. इस इलाके में जनजाति के अलावा विलुप्तप्राय आदिम जनजाति की भी बड़ी आवादी निवास करती है.
स्थानीय विधायक ताला मरांडी ने कहा कि जागरूकता अभियान का प्रयास सराहनीय है. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए.