गोड्डा: जिला के दौरे पर आए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने अनाथ आश्रम का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आज मानवीय संवेदनाएं खत्म हो रही हैं. ऐसे में बहुत कम लोग है जो समाज सेवा और मानव सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर रहे हैं. ऐसे में एक नाम गोड्डा की बंदना दुबे का है, जिसे राष्ट्रपति मानव सेवा सम्मान मिला है.
ये भी पढ़े- 20 फरवरी को हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली, कांग्रेस के कई बड़े नेता, मंत्री होंगे शामिल
गोड्डा के दौरे पर आए विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने सबसे पहले पोरैयाहाट के सिंघेश्वर स्थान मंदिर मे पूजा-अर्चना किया. जिसके बाद गोड्डा के विवेकानंद अनाथ आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बंदना दुबे के प्रयासो को सराहते हुए कहा कि जब मानवीय संवेदना का ह्रास हो रहा है. ऐसे वक्त में एक लड़की ने ऐसी मानवीयता का परिचय देते हुए समाज के सामने एक मिसाल पशे की है. अनाथ आश्रम के 60 से ज्यादा बच्चों के लिए बंदना मां की तरह है. बंदना के काम की सरहाना हो रही है. उन्होंने कहा कि उसे पूरे संथाल में अपनी शाखा खोलनी चाहिए. इस मौके पर विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी बंदना के कार्यों को अनुकरणीय कहा.