पाकुड़ : जिला के शहरी क्षेत्र में बिगड़ते माहौल को शांत कराने में समाज के लोगों ने एक मिसाल कायम की है. मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त जयंतो दुबे को स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कराया. इस दौरान अभियुक्त के साथ कई सामाजिक लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं:- गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की कोयला कारोबारियों को खुलेआम धमकी, कार्बाइन के साथ धमकी का वीडियो वायरल
एसपी ने बताया कि जयंतो दुबे सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों ने पहल की और जयंतो को पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कराया.