ETV Bharat / state

महगामा में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी, नागरिकता संशोधन कानून पर कहा- यह समाज को बांटने का करेगी काम - झारखंड में असदुद्दीन ओवैसी

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में महगामा विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को समाज को बांटने वाला कानून बताया.

नागरिकता संशोधन एक्ट, नागरिक संशोधन एक्ट पर ओवैशीjharkhand assembly election 2019, jharkhand assembly election, jharkhand election, झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड इलेक्शन,झारखंड महासमर, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, झारखंड विधानसभा चुनाव का पांचवां चरण, महगामा विधानसभा सीट, असदुद्दीन ओवैसी, Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi in godda, Asaduddin Owaisi in jharkhand, झारखंड में असदुद्दीन ओवैसी, गोड्डा में असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 3:48 AM IST

गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम पड़ाव पड़ है. शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2019 का पांचवां और अंतिम चरण होने जा रहा है इस चरण में गोड्डा के महगामा विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है. महगामा विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को गोड्डा पहुंचे. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों की बदहाली के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों पर तीखे वार किए.

देखें पूरी खबर


नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ तीखे बोल
सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को जरूर से हराएं क्योंकि वह लगातार ऐसे ऐसे कानून बना रही है जो समाज को बांटने का काम रही है. वहीं उन्होंने नागरिकता संसोधन बिल पर कहा कि इस कानून का विरोध किया ही जाना चाहिए, यह कानून काला कानून है. उन्होंने कहा कि जिस मुसलमान ने जिन्ना को छोड़कर हिंदूस्तान को अपनाया केवल कागजात नहीं दिखाने पर उसे बाहर कैसे किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: प्रचार के आखिरी दिन भोजपुरी सितारों की धूम, बीजेपी से रविकिशन तो महागठबंधन से छोटू रंगीला ने मांगा वोट


15 दिसंबर को ही था कार्यक्रम
बता दें कि गोड्डा के नयानगर में असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम15 दिसंबर को ही होना था लेकिन अचानक मौसम की खराबी के कारण उनकी यात्रा रद्द हो गयी थी. हालांकि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पहुंच लोगो से मुखातिब हुए और लोगों से आईएमआईएम के प्रत्याशी को जीताने की अपील की.

गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम पड़ाव पड़ है. शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2019 का पांचवां और अंतिम चरण होने जा रहा है इस चरण में गोड्डा के महगामा विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है. महगामा विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को गोड्डा पहुंचे. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों की बदहाली के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों पर तीखे वार किए.

देखें पूरी खबर


नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ तीखे बोल
सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को जरूर से हराएं क्योंकि वह लगातार ऐसे ऐसे कानून बना रही है जो समाज को बांटने का काम रही है. वहीं उन्होंने नागरिकता संसोधन बिल पर कहा कि इस कानून का विरोध किया ही जाना चाहिए, यह कानून काला कानून है. उन्होंने कहा कि जिस मुसलमान ने जिन्ना को छोड़कर हिंदूस्तान को अपनाया केवल कागजात नहीं दिखाने पर उसे बाहर कैसे किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: प्रचार के आखिरी दिन भोजपुरी सितारों की धूम, बीजेपी से रविकिशन तो महागठबंधन से छोटू रंगीला ने मांगा वोट


15 दिसंबर को ही था कार्यक्रम
बता दें कि गोड्डा के नयानगर में असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम15 दिसंबर को ही होना था लेकिन अचानक मौसम की खराबी के कारण उनकी यात्रा रद्द हो गयी थी. हालांकि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पहुंच लोगो से मुखातिब हुए और लोगों से आईएमआईएम के प्रत्याशी को जीताने की अपील की.

Intro:गोड्डा के महगामा में ओबैसी के आने से नेताओ के समीकरण बनते बिगड़ते दिख रहे है।असदउद्दीन ओबैसी ने कहा को भाजपा को हटाए बिना राज्य व देश का भला संभव नही हैBody:गोड्डा कद महगामा विधान सभा अंतर्गत नयानगर की aimim की चुनावी सभा आयोजित की गई जिसमें पार्टी के सुप्रीमो असिउद्दीन ओबैसी ने लोगो को संबोधित किया।उन्हीने कहा कि भाजपा को हराये क्योंकि लगातार ऐसे ऐसे कानून बना रही है जो समाज को बांटने बाली है।
नयानगर नगर में असिउद्दीन ओबैसी का कार्यक्रम 15 दिसम्बर को ही होना था ,लेकिन अचानक मौसम की खराबी के कारण उनकी यात्रा रद्द हो गयी थी।हलाकि आखिर कर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पहुच लोगो से मुखातिब हुए।सभा मे दूर दराज से लोग उनको सुनने देखने आए है।उन्होंने कहा कि ओबैसी को लोगो ने जीता कर भेज है गूंगा बन कर रहने के लिए।और यही कारण है नागरिक संशोधन कानून बन गया है।और इसमें जिस मुसलमान के पास कागजात नही उनकी नागरिकता का सकती है।साथ ही भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा ट्रिपल तलाक का वे हमेशा मुखालफत करते रहेंगे।भाजपा के साथ कांग्रेस भी ओबैसी के निशाने पर रहे।
Bt|_असिउद्दीन ओबैसी(aimim )Conclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.