गोड्डाः झारखंड विधानसभा चुनाव से शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने नाम वापस ले लिया, जिससे भाजपा को राहत मिली. पार्टी से नाराज पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण साह ने भाजपा के टिकट की दावेदारी की थी. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय नामांकन किया था.
यह भी पढ़ें- रांची नगर निगम के खूले नाले में गिरा डेढ़ साल का मासूम, मां ने कूदकर बचाई जान
अरुण साह भारतीय जनता पार्टी के पुराने और जमीनी स्तर के नेता रहे हैं. गोड्डा सीट पर अमित मंडल को टिकट दिए जाने से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे. अरुण साह नामांकन के दिन भी मैदान में डटे रहे और हर हाल में चुनाव लड़ने की बात कही थी. लेकिन इस बात के आसार थे उन्हें भाजपा मनाने के लिए प्रयास करेगी और मतों के बिखराव पर नियंत्रण करेगी. अरुण साह को मनाने में जिला अध्यक्ष राजेश झा और पूर्व नगर अध्यक्ष अजित सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई और आखिरकार उन्होंने शुक्रवार को नामंकन वापस ले लिया.